12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह से पाटलिपुत्र जंकशन से गुजरेंगी छह जोड़ी ट्रेनें

पूर्व मध्य रेल जोन में किया गया रूट में बदलाव पटना : दिल्ली से पूर्वोत्तर राज्यों की ओर आने-जाने वाली छह जोड़ी ट्रेनों के रूट में पूर्व मध्य रेल जोन में बदलाव किया गया है. ये ट्रेनें पटना जंकशन, बाढ़, मोकामा होते हुए गुजरती थी, लेकिन अब ये ट्रेनें दानापुर से पाटलिुपत्र जंकशन, सोनपुर, हाजीपुर […]

पूर्व मध्य रेल जोन में किया गया रूट में बदलाव
पटना : दिल्ली से पूर्वोत्तर राज्यों की ओर आने-जाने वाली छह जोड़ी ट्रेनों के रूट में पूर्व मध्य रेल जोन में बदलाव किया गया है. ये ट्रेनें पटना जंकशन, बाढ़, मोकामा होते हुए गुजरती थी, लेकिन अब ये ट्रेनें दानापुर से पाटलिुपत्र जंकशन, सोनपुर, हाजीपुर होते हुए जायेंगी.
ट्रायल के रूप में किये गये बदलाव के तहत ये छह जोड़ी ट्रेनों का परिचालन पाटलिपुत्र जंकशन से छह अगस्त से चलना शुरू हो जायेगा. पूमरे के सीपीआरओ अरविंद कुमार रजक ने बताया कि इन ट्रेनों का अस्थायी ठहराव दानापुर और स्थायी ठहराव पाटलिपुत्र जंकशन पर निर्धारित की गयी है.
इन ट्रेनों के बदले गये रूट
12423 डिब्रूगढ़-नयी दिल्ली राजधानी एक्स,12424 नयी दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्स, 12505 गुवाहाटी-आनंद विहार नाॅर्थ इस्ट एक्स,12506 आनंद विहार-गुवाहाटी नाॅर्थ इस्ट एक्स, 12501 गुवाहाटी-नयी दिल्ली पूर्वोत्तर संपर्कक्रांति एक्स, 12502 नई दिल्ली-गुवाहाटी पूर्वोत्तर संपर्कक्रांति, 15601 सिलचर-नयी दिल्ली पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्स, 15602 नयी दिल्ली-सिलचर पूर्वोत्तर संपर्कक्रांति एक्स, 12487 जोगबनी-आनंद विहार सीमांचल एक्स, 12488 आनंद विहार-जोगबनी सीमांचल एक्स, 12519 लोकमान्य तिलक-कामाख्या एसी एक्स, 12520 कामाख्या-लोकमान्य तिलक एसी एक्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें