20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रांसपोर्टर हत्याकांड में आरोपित गिरफ्तार

फुलवारीशरीफ : एफसीआइ रोड में ट्रांसपोर्टर शंकर राय की हत्याकांड के मामले में गुलिस्तान मोहल्ला निवासी मो नौशाद उर्फ सोनू को गिरफ्तार करके पुलिस ने जेल भेज दिया. शंकर राय हत्या के नामजद अभियुक्त मनोज कुमार राय के बयान पर पुलिस ने शनिवार की देर रात मो नौशाद उर्फ सोनू को उठाया था. मो नौशाद […]

फुलवारीशरीफ : एफसीआइ रोड में ट्रांसपोर्टर शंकर राय की हत्याकांड के मामले में गुलिस्तान मोहल्ला निवासी मो नौशाद उर्फ सोनू को गिरफ्तार करके पुलिस ने जेल भेज दिया. शंकर राय हत्या के नामजद अभियुक्त मनोज कुमार राय के बयान पर पुलिस ने शनिवार की देर रात मो नौशाद उर्फ सोनू को उठाया था.
मो नौशाद उर्फ सोनू के बारे में स्थानीय थाने से लेकर एसएसपी तक कोई जानकारी नहीं दे पा रहा था. इससे नराज होकर सोनू के समर्थन में स्थानीय लोगों ने थाने मोड के सामने सोमवार को एनएच-98 को जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. जाम की सूचना मिलते ही हरकत में आये पुलिस ने सोनू के परिजनों को बताया कि शंकर राय हत्याकांड में सोनू को गिरफ्तार किया गया है.
इसके बाद सड़क जाम हटा. गिरफ्तार सोनू के बहनोई डाॅ सरफराज ने बताया कि पुलिस ने कहा कि शंकर राय हत्याकांड में नामजद अभियुक्त मनोज राय ने पुलिस के सामने चार नाम बताये हैं, जिनमें सोनू का भी नाम है.
उन्होंने बताया कि नामजद अभियुक्त मनोज कुमार राय मृतक शंकर राय का रिश्ते में भांजा लगता है. मनोज कुमार अंतरिम जमानत पर है. एएसपी राकेश कुमार ने बताया कि इस मामले में नामजद अभियुक्त मनोज राय के बयान पर चार लोगों का नाम आया हैं. जिसमें मो नौशाद उर्फ सोनू भी शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें