Advertisement
गांधी घाट : हजारों पर्यटकों, पर पीने का पानी भी नहीं
पटना : गांधी घाट पर हर शनिवार व रविवार को बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा गंगा आरती का आयोजन किया जाता है. आरती में दो हजार से अधिक पर्यटक शामिल होते हैं. इनमें महिला पर्यटकों की संख्या काफी होती है. लेकिन हैरानी की बात यह है कि तीन साल बाद भी पर्यटन निगम एक […]
पटना : गांधी घाट पर हर शनिवार व रविवार को बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा गंगा आरती का आयोजन किया जाता है. आरती में दो हजार से अधिक पर्यटक शामिल होते हैं. इनमें महिला पर्यटकों की संख्या काफी होती है. लेकिन हैरानी की बात यह है कि तीन साल बाद भी पर्यटन निगम एक शौचालय तक का निर्माण नहीं करा सका है. सबसे अधिक परेशानी का सामना महिलाएं व युवतियों को करना पड़ता है.
साथ ही पीने के पानी की भी सुविधा उपलब्ध नहीं है. इस संबंध में कई पर्यटकों ने निगम के कर्मचारियों तथा अधिकारियों को शिकायत भी दर्ज करायी है. मिली जानकारी के अनुसार इस संबंध में निगम के प्रबंध निदेशक को पत्र लिखा गया, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. वहीं जब पर्यटन निगम ने चलंत शौचालय के लिए सुलभ इंटरनेशनल से संपर्क किया तो सुलभ इंटरनेशनल ने 90 हजार रुपये प्रति माह किराये की मांग की. इसके बाद पर्यटन निगम खुद से शौचालय बनाने पर विचार कर रहा है.
बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के एमडी उमा शंकर प्रसाद ने बताया कि गंगा आरती में शामिल होने वाली महिला पर्यटकों को शौचालय को लेकर परेशानी हो रही है. इसलिए निगम का प्रयास होगा कि जल्द से जल्द शौचालय शुरू हो जाये. गांधी घाट पर शौचालय के लिए टंकी बनाने वाली कंपनियों से कुछ मॉडल मंगवाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement