19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तय दर से अधिक में बेचा जा रहा था पानी

पटना : राजेंद्रनगर टर्मिनल व जंकशन से खुलनेवाली ट्रेनों के पेंट्रीकार में रेलवे कर्मचारियों की मनमानी का अड्डा बना हुआ है. यही कारण है कि पेंट्रीकार से यात्रियों के बीच घटिया खाना बेचा जा रहा है. इतना ही नहीं, प्रतिबंधित पानी की बिक्री भी यात्रियों के बीच धड़ल्ले से की जा रही है. शनिवार को […]

पटना : राजेंद्रनगर टर्मिनल व जंकशन से खुलनेवाली ट्रेनों के पेंट्रीकार में रेलवे कर्मचारियों की मनमानी का अड्डा बना हुआ है. यही कारण है कि पेंट्रीकार से यात्रियों के बीच घटिया खाना बेचा जा रहा है. इतना ही नहीं, प्रतिबंधित पानी की बिक्री भी यात्रियों के बीच धड़ल्ले से की जा रही है.
शनिवार को पटना से दिल्ली जा रही संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस के पेंट्रीकार में छापेमारी की गयी. वहीं, रविवार को दिल्ली से पटना आ रही संपूर्ण क्रांति एक्स. में दानापुर रेलमंडल के कैटरिंग विभाग की टीम ने छापेमारी की. दिल्ली स्टेशन से जैसे ही ट्रेन खुली और पेंट्रीकार के वेटर सामान बेचना शुरू किये, वैसे ही टीम में शामिल विशाल व अरविंद ने अधिक मूल्य पर समान को बेचते पकड़ लिया. इसके साथ ही रेल नीर के जगह लोकल पैक पानी बेचा जा रहा था.
छापेमारी टीम के सदस्य ने बताया कि पेंट्रीकार के वेटर के माध्यम से कमीशन का खेल चलता है और वेटर के माध्यम से भी घटिया सामान की बिक्री की जाती है. छापेमारी की रिपोर्ट मंडल प्रशासन को देंगे, जिसके बाद आगे की कार्रवाई होगी.
गौरतलब है कि यात्रियों की शिकायत पर शनिवार को दानापुर रेलमंडल के अधिकारियों की टीम ने मुगलसराय में संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस के पेंट्रीकार में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान एक्सपायरी मसाला के साथ-साथ ब्रेड मिला. साथ ही खान-पान के निर्धारित दर से अधिक की वसूली भी की जा रही थी.
अब दानापुर रेलमंडल की ओर से पेंट्रीकार में लगातार छापेमारी की कार्ययोजना तैयार की जा रही है, ताकि यात्रियों को शुद्ध खाना उचित कीमत पर उपलब्ध हो सकें. छापेमारी में गड़बड़ी मिलने में पेंट्रीकार के ठेकेदार पर कार्रवाई के साथ-साथ आवंटन भी रद्द किया जा सकता है. दानापुर रेलमंडल के डीआरएम आरके झा ने बताया कि लगातार पेंट्रीकार में छापेमारी की जायेगी. दोषी ठेकेदारों पर कठोर कार्रवाई भी की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें