पटना: स्वास्थ्य विभाग की खाद्य सुरक्षा टीम ने गुरुवार को बाढ़ के चोंदी और तेराहा मुहल्ले में लाई व किराना दुकान में छापेमारी की और वहां से सैंपल लिये. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार चोंदी के रामधनी साह फैक्टरी, रतन लाल गुप्ता फैक्टरी व राज कुमार गुप्ता फैक्टरी से लाई व मावा, तो हरी लाल एंड कंपनी से सरसों तेल, हल्दी, मिर्च, धनिया आदि के सैंपल लिये गये.
खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी सुदामा चौधरी ने बताया कि जानकारी मिली थी कि यहां नकली सामान बेचे जाते हैं. उन्होंने बताया कि इन दुकानों के पास लाइसेंस भी नहीं था. जिस लाइसेंस को दुकान मालिकों ने दिखाया, वह पुराना था. हालांकि, इन दुकानों को पांच फरवरी तक लाइसेंस लेने का समय है.
अगर सही समय पर लाइसेंस लेते हैं, तो ठीक है, वरना नये खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पांच लाख का जुर्माना लगाया जायेगा. सैंपल की रिपोर्ट 15 दिनों के भीतर आ जायेगी. रिपोर्ट में मिलावट या नकली सामान की बात सही साबित होती है, तो फैक्टरी मालिकों पर कार्रवाई की जायेगी.