14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर प्रदेश में कुशवाहा कार्ड खेलेगी भाजपा

रालोसपा सुप्रीमो उपेेंद्र कुशवाहा से स्वामी की एक राउंड हो चुकी है बात पटना : उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव का गणित बिहार मेें सुलझाया जा रहा है. यूपी विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता और बहुजन समाज पार्टी छोड़ चुके स्वामी प्रसाद मौर्य को एनडीए में शामिल कराने की योजना बन रही है. […]

रालोसपा सुप्रीमो उपेेंद्र कुशवाहा से स्वामी की एक राउंड हो चुकी है बात
पटना : उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव का गणित बिहार मेें सुलझाया जा रहा है. यूपी विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता और बहुजन समाज पार्टी छोड़ चुके स्वामी प्रसाद मौर्य को एनडीए में शामिल कराने की योजना बन रही है. इसमें भाजपा परदे के पीछे से काम कर रही है.
मौर्य को रालोसपा में शामिल कराने का तैयारी चल रही है. रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की स्वामी प्रसाद मौर्य से एक राउंड बात हो चुकी है. वे कभी भी रालोसपा का दामन थाम सकते हैं. हालांकि उपेंद्र ने कहा कि मामला फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन पाइप लाइन में है. स्वामी प्रसाद कुशवाहा जैसे कद्दावर नेता को भाजपा अपने खेमे में लाना चाह रही थी, किंतु उसके लिए परेशानी यह है कि वहां के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भी केशव मौर्य यानी कुशवाहा समाज के ही हैं.
चुनाव के पूर्व भाजपा केशव मौर्य के साथ कोई छेड़छाड़ करने को तैयार नहीं है. लिहाजा स्वामी प्रसाद कुशवाहा को रालोसपा में शामिल करा कर उन्हें एनडीए में लाने की योजना बनायी जा रही है. स्वामी प्रसाद कुशवाहा की एक राउंड उपेंद्र कुशवाहा से बात भले ही हुई हो, किंतु यूपी रालोसपा में उन्हें बड़ा पद देना राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के लिए भी आसान नहीं है.
उप्र में भी रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष अमित कुशवाहा हैं. यानी कद्दावर कुशवाहा को रालोसपा में शामिल करने के लिए पार्टी को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. रालोसपा बिहार में पहले से ही प्रदेश अध्यक्ष व अन्य पदों से आधा दर्जन नेताओं को बरखास्त कर झमेले में फंसी है.
यूपी में कुशवाहा मतदाता बड़ी संख्या में हैं. भाजपा उन्हें एनडीए के पक्ष में लाने की कवायद पिछले दो वर्षों से कर रही है. भाजपा ने वहां का प्रदेश अध्यक्ष तो केशव मौर्य को बनाया ही है, पार्टी का राष्ट्रीय सह प्रभारी भी बिहार के विधान पार्षद सत्येंद्र नारायण कुशवाहा को बनाया है.यूपी में कुशवाहा मतदाताओं का अच्छा दबदबा है, यदि उन्हें एनडीए अपने पक्ष में लाने में सफल हुई, तो यूपी चुनाव का गणित बदल सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें