Advertisement
पीयू के वीसी ने प्रो ठाकुर को किया सस्पेंड तूल पकड़ा मामला
पटना : पटना यूनिवर्सिटी में प्रो शिवजतन ठाकुर को सस्पेंड कर दिया गया है. वाइस चांसलर डॉ वाइसी सिम्हाद्री ने सोमवार को यह कार्रवाई की. मामला नौ जुलाई को हुई वीसी की बैठक में उन्हें जाने देने से रोकने से जोड़ा जा रहा है. प्रो ठाकुर को वीसी के गार्ड ने बैठक में घुसने से […]
पटना : पटना यूनिवर्सिटी में प्रो शिवजतन ठाकुर को सस्पेंड कर दिया गया है. वाइस चांसलर डॉ वाइसी सिम्हाद्री ने सोमवार को यह कार्रवाई की. मामला नौ जुलाई को हुई वीसी की बैठक में उन्हें जाने देने से रोकने से जोड़ा जा रहा है. प्रो ठाकुर को वीसी के गार्ड ने बैठक में घुसने से रोक दिया था.
इसके बाद उन्होंने कुलाधिपति को गार्ड पर कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा था. इसकी एक कॉपी वीसी को भी भेजी थी.प्रो. ठाकुर का कहना है कि सस्पेंड पत्र का रिएक्शन है. उन्होंने कुलाधिपति को पत्र लिख कर वीसी पर द्वेष और दुर्भावना से बैठक में भाग लेने से रोकने का आरोप लगाया है. उन्होंने लिखा कि वह पिछले छह महीने से वीसी के कार्यों का विरोध कर रहे हैं. उनके कार्यकलापों को छात्रों के हित में न होने का भी आरोप लगाया है.
पीजी अंगरेजी विभागाध्यक्ष प्रो ठाकुर का कहना है कि सस्पेंड करना वीसी के अधिकार में नहीं है. यह पटना विवि के अधिनियम की धारा नौ का उल्लंघन है. यह अधिकार सिर्फ सिंडिकेट के पास है. वीसी के इस रवैये के खिलाफ हाइकोर्ट जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement