13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सत्याग्रह शताब्दी वर्ष पर चंपारण को तोहफे

पटना: गांधी के चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष पर सरकार कई कार्यक्रम तो कर रही है, किंतु अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने छात्रों और रोगियों के लिए पूर्वी व पश्चिमी चंपारण को बड़ा तोहफा देने की घोषणा की है. अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग पूर्वी व पश्चिमी चंपारण में […]

पटना: गांधी के चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष पर सरकार कई कार्यक्रम तो कर रही है, किंतु अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने छात्रों और रोगियों के लिए पूर्वी व पश्चिमी चंपारण को बड़ा तोहफा देने की घोषणा की है. अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग पूर्वी व पश्चिमी चंपारण में अनुसूचित जाति जनजाति और अल्पसंख्यक छात्रों के लिए स्कूल, छात्रावास और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनवायेगा. इस योजना पर दोनों विभाग 24.54 करोड़ रुपये खर्च करेगा. अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग पश्चिमी चंपारण के अनुसूचित जाति-जनजाति के छात्रों का बड़ा संकट दूर करेगा.

पश्चिमी चंपारण में अनुसूचित जाति-जनजाति के छात्र पिछले कई वर्षों से विद्यालय-भवन का गंभीर संकट झेल रहे हैं. इस वर्ग के छात्रों को सरकारी स्कूलों में जगह नहीं मिलने के कारण या तो वे पढ़ाई छोड़ देने को विवश होते हैं या किसी दूसरे राज्य या जिलों में पढ़ने जा रहे हैं. पश्चिमी चंपारण में अनुसूचित जाति-जनजाति बालक आवासीय विद्यालय-भवन का निर्माण कराने की योजना को अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण विभाग ने 2014 में ही स्वीकृति दे दी थी, किंतु किसी-न-किसी तकनीकी पेंच में मामला फंस जा रहा था.

अंतत: चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष पर विभाग अनुसूचित जाति-जनजाति के 560 छात्रों के लिए पश्चिम चंपारण में आवासीय विद्यालय-भवन के निर्माण की शत-प्रतिशत प्रशासनिक स्वीकृति दिला दी. इससे छात्रों को पढ़ाई करने में कोई परेशानी नहीं होगी और उन्हें भटकना नहीं पड़ेगा. पश्चिमी चंपारण में अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण विभाग सिर्फ आवासीय विद्यालय-भवन ही नहीं बनायेगा, बल्कि शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए आवास भी बनायेगा. पूर्वी-पश्चिमी चंपारण के अल्पसंख्यक रोगियों और छात्रों के लिए अल्पसंख्यक कल्याण विभाग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हाइ स्कूल बालक छात्रावास-भवन भी बनायेगा. इससे छात्रों को रहने में कोई समस्या नहीं आयेगी.

पूर्वी-पश्चिमी चंपारण में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हाइ स्कूल और बालक छात्रावासों के निर्माण पर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग 4.49 करोड़ रुपये खर्च करेगा. इससे छात्र पश्चिमी चंपारण के नरकटियागंज में अल्पसंख्यकों के लिए अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनवाने के लिए विभाग को पिछले दो वर्षों से भूमि उपलब्धता में बड़ी कठिनाई हो रही थी, किंतु सिविल सर्जन की पहल से यह संकट दूर हो गया है. अब इसमें कोई परेशानी नहीं है. अब नरकटियागंज में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें