Advertisement
मुख्यमंत्री ने वित्तीय सेहत की ली जानकारी
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वित्त विभाग की समीक्षा कर राज्य के वित्तीय सेहत का आंकलन किया. इस दौरान सीएम ने राज्य के आय के स्रोतों की खासतौर से जानकारी ली. वित्त विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस बार टैक्स कलेक्शन की स्थिति पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में बेहतर है. खासकर निबंधन, […]
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वित्त विभाग की समीक्षा कर राज्य के वित्तीय सेहत का आंकलन किया. इस दौरान सीएम ने राज्य के आय के स्रोतों की खासतौर से जानकारी ली. वित्त विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस बार टैक्स कलेक्शन की स्थिति पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में बेहतर है.
खासकर निबंधन, वाणिज्य कर समेत अन्य विभागों में टैक्स कलेक्शन की स्थित बेहतर है. पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में इस वर्ष टैक्स संग्रह करीब 20 फीसदी बेहतर है. 29 जुलाई से शुरू होने जा रहे मॉनसून सत्र को लेकर यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है. इस सत्र में अतिरिक्त प्लान ऑउटले प्रस्तुत होना है. इसके जरिये सरकार को खर्च करने के लिए अतिरिक्त रुपये खजाने से निकालने की अनुमति ली जायेगी. कितने का अतिरिक्त प्लान ऑउटले होना चाहिए, इसे लेकर भी चर्चा हुई.
बैठक में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें राज्य सरकार के कर्मचारियों को दिलाने के लिए फिटमैन कमेटी का गठन करने को लेकर सहमति बनी. इसकी अनुशंसा के बाद ही सातवां वेतन आयोग की सिफारिशों को राज्य सरकार लागू करेगी. इसमें कितने का बोझ राज्य खजाने पर पड़ेगा. इस पर चर्चा हुई. यह भी सामने आया कि इससे गैर-योजना आकार योजना आकार से ज्यादा बड़ा हो सकता है. बैठक में वित्त विभाग के प्रधान सचिव, दोनों सचिवों के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement