उन्हें चिह्नित करें. ऐसी स्थिति में सरकार की ओर से मिलनेवाली डीजल अनुदान की राशि सभी किसानों तक पहुंचे, इसकी मॉनीटरिंग खुद डीएम एसके अग्रवाल करेंगे.
Advertisement
बारिश कम होगी, तब भी खेतों तक पहुंचेगा पानी
पटना : कम बारिश होने पर भी किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाया जायेगा. इसको लेकर डीएम स्तर पर समीक्षा शुरू हो गयी है. संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि बारिश कम होने के बाद किस ब्लॉक के किसान सबसे अधिक प्रभावित है. उन्हें चिह्नित करें. ऐसी स्थिति में सरकार की ओर से […]
पटना : कम बारिश होने पर भी किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाया जायेगा. इसको लेकर डीएम स्तर पर समीक्षा शुरू हो गयी है. संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि बारिश कम होने के बाद किस ब्लॉक के किसान सबसे अधिक प्रभावित है.
उन्हें चिह्नित करें. ऐसी स्थिति में सरकार की ओर से मिलनेवाली डीजल अनुदान की राशि सभी किसानों तक पहुंचे, इसकी मॉनीटरिंग खुद डीएम एसके अग्रवाल करेंगे.
सीओ व बीडीओ करेंगे क्षेत्रों का निरीक्षण : पिछले कई सालों से पटना जिला के किसानों ने नहर में पानी नहीं देखा है. इसके बाद अगर बारिश नहीं हुई, तो खेत सूखे रह जाते हैं. सरकार की ओर से मिलनेवाली डीजल सब्सिडी भी सभी किसानों को नहीं मिल पाती है. लेकिन, कागजों पर सभी को अनुदान दे दिया जाता है. ऐसी स्थिति में सरकार से अनुदान मिलने के बाद भी किसान खेतों तक पानी नहीं पहुंचा पाते हैं. इन्हीं शिकायतों के बाद सीओ व बीडीओ को क्षेत्रों का निरीक्षण करने को कहा गया है, ताकि पहले से एक रिपोर्ट रहें कि बारिश नहीं होने से कहां के किसानों को सबसे अधिक डीजल अनुदान की जरूरत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement