Advertisement
केस करने पर की मारपीट व गोलीबारी
बिक्रम : पटना जिले के रानीतलाब थाना क्षेत्र में केस करने पर दबंगों ने पुनः मारपीट एवं गोलीबारी की. वहीं, पीड़ित व्यक्ति जब अपनी शिकायत लेकर थाना पहुंचा, तो एफआइआर नहीं लिया गया. सुबह पुलिस ने मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर छोड़ दिया. एसपी ( पश्चिमी )ने जांच का आदेश दिया है.रानीतलाब थाना क्षेत्र के […]
बिक्रम : पटना जिले के रानीतलाब थाना क्षेत्र में केस करने पर दबंगों ने पुनः मारपीट एवं गोलीबारी की. वहीं, पीड़ित व्यक्ति जब अपनी शिकायत लेकर थाना पहुंचा, तो एफआइआर नहीं लिया गया.
सुबह पुलिस ने मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर छोड़ दिया. एसपी ( पश्चिमी )ने जांच का आदेश दिया है.रानीतलाब थाना क्षेत्र के महेंद्र नगर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई .इसमें 72 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति बैद्यनाथ यादव जख्मी हो गये.
पुलिस ने इलाज के लिए बैद्यनाथ यादव को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बिक्रम भेजा.जहां से चिकित्सकों ने गंभीर अवस्था को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया. बैद्यनाथ यादव को लेकर पूरा परिवार पीएमसीएच में जुटी रहा. दस दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हो बैद्यनाथ यादव अपने घर पहुंचा कि दूसरे दिन बीते गुरुवार की रात संध्या करीब छह बजे गजेंद्र यादव ,राजनाथ यादव ,जितेंद्र यादव ,रामेश्वर यादव ,गणेश्वर यादव आदि लाठी- डंडा ,बंदूक – पिस्तौल लेकर घर पर धावा बोल दिया और मारपीट शुरू कर गोलीबारी की.
इसमें संजय यादव के शरीर से गोली छूती हुई निकल गयी. ग्रामीणों की भीड़ जुटने के बाद अपराधी भाग खड़ा हुए. पीड़ित पक्ष राम विनेश यादव अपनी शिकायत ले रानीतलाब थाना पहुंचे, लेकिन रात की बात कह पुलिस ने टाल गयी और सुबह आने को कहा.
पीड़ित पक्ष के परिजन किसी तरह रात काटे और सुबह फिर थाने पहुंचे और वरीय पुलिस पदाधिकारियों को घटना की सूचना दी.पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को मुख्य आपित गजेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन दबाव में छोड़ दिया एवं केस लेने से भी इनकार कर दिया. पीड़ित पक्ष लिखित शिकायत ले नगर पुलिस अधीक्षक( पश्चिमी ) से मिला. नगर पुलिस अधीक्षक सत्य प्रकाश ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक, पालीगंज से जांच कर रिपोर्ट मांगी गयी है. दोषी पाये जाने पर संबंधित पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई होगी .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement