पटना : बिहार में हुए इंटर टॉपर घोटाले की जांच कर रही एसआइटी की टीम ने उस वक्त राहत की सांस ली जब टीम को टॉपर रूबी राय की होम साइंस की कॉपी मिल गयी. एसआइटी की टीम को रूबी राय के होम साइंस के कॉपी की दरकार थी. टीम ने यह कॉपी आज राजेंद्र नगर स्थित ब्वायज स्कूल से बरामद किया. कॉपी मिल जाने के बाद टीम के सदस्यों ने अब आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. राजेंद्र नगर बालक उच्च विद्यालय में ही टॉपरों की कॉपियों का मूल्यांकन केंद्र बनाया गया था.
वहीं एसआइटी की टीम ने मीडिया को जानकारी दी है कि अभी तक लालकेश्वर के दामाद विवेक रंजन की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. पुलिस विवेक की गिरफ्तारी के लिये लगातार मोबाइल लोकेशन के आधार पर छापेमारी कर रही है. गुरूवार को एक जांच टीम विवेक के पाटलिपुत्रा आवास पर भी गयी थी. टीम के सदस्यों ने आज राजेंद्रनगर बालक उच्च विद्यालय में छापेमारी कर वहां से रूबी राय की कॉपी के अलावा अन्य कागजात भी बरामद किये हैं. एसआइटी का अनुमान है कि बहुत जल्द कुछ और आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा.