Advertisement
लॉटरी लक से रविनेश बने मरची के उप मुखिया
पटना : मरची पंचायत से वार्ड पार्षद पद पर विजयी हुये रविनेश कुमार के लिए सोमवार को लॉटरी लक काम कर गया. वे मरची के उप मुखिया चुन लिये गये हैं. इस पद के लिए सारी तिकड़म पिछले एक महीने से चल रही थी. किसी को पता नहीं था कि क्या होगा? परिणाम भी उसी […]
पटना : मरची पंचायत से वार्ड पार्षद पद पर विजयी हुये रविनेश कुमार के लिए सोमवार को लॉटरी लक काम कर गया. वे मरची के उप मुखिया चुन लिये गये हैं. इस पद के लिए सारी तिकड़म पिछले एक महीने से चल रही थी. किसी को पता नहीं था कि क्या होगा? परिणाम भी उसी प्रकार आया. कांटे की लड़ाई में उन्हें सात वोट मिले उधर उनके प्रतिद्वंद्वी रविंद्र सिंह ने भी सात ही वोट हासिल किया. बांकीपुर बालिका गर्ल्स स्कूल में संपन्न चुनावी प्रक्रिया के बाद निर्वाची पदाधिकारी सह सदर बीडीओ राजीव रंजन और पंचायती राज पदाधिकारी दुर्गा दत्त झा ने लॉटरी किया और अंतत: रविनेश कुमार को भाग्य का साथ मिला.
उन्हें बीडीओ ने प्रमाणपत्र देकर उप मुखिया घोषित किया. इधर महुली पंचायत में रामश्लोक सिंह निर्विरोध उपमुखिया चुने गये. उनके खिलाफ एक भी उम्मीदवार चुनावी मैदान में नहीं उतर सका. गोलघर के पास स्थित बांकीपुर गर्ल्स स्कूल में उपमुखिया और उप सरपंच का चुनाव संपन्न हुआ. इसके पहले सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण कराया गया, इसके बाद उनके बीच चुने जाने वाले सीटों के लिए चुनाव संपन्न हुआ.
प्रखंड में मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य और पंच का शपथ ग्रहण आयोजित हुआ वहीं अनुमंडल में पंचायत समिति सदस्यों का शपथ ग्रहण संपन्न हुआ. आज जिला परिषद सदस्यों का शपथ ग्रहण और अध्यक्ष-उपाध्यक्ष सीट के लिए निर्वाचन पूरा होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement