Advertisement
सितार व तबले की जुगलबंदी में फूटे कजरी के बोल
पटना सिटी : शास्त्रीय संगीत के तहत रविवार को दासपिया संगीत उत्सव का आयोजन चौक स्थित सनातन धर्म भवन में किया गया. उद्घाटन हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ अनिल सुलभ ने किया. कार्यक्रम में शशि शेखर रस्तोगी, सुदामा प्रसाद राय, आकाशवाणी दिल्ली में सहायक निदेशक व वायलिन वादक डॉ संतोष नाहर व भागलपुर घराना […]
पटना सिटी : शास्त्रीय संगीत के तहत रविवार को दासपिया संगीत उत्सव का आयोजन चौक स्थित सनातन धर्म भवन में किया गया. उद्घाटन हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ अनिल सुलभ ने किया.
कार्यक्रम में शशि शेखर रस्तोगी, सुदामा प्रसाद राय, आकाशवाणी दिल्ली में सहायक निदेशक व वायलिन वादक डॉ संतोष नाहर व भागलपुर घराना दासपिया म्यूजिक फांउडेशन के अध्यक्ष राजकुमार नाहर व विजय कुमार सिंह ने भी अपने विचार रखे. इन लोगों ने साहित्य कला को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में कलाकारो व अतिथियों को सम्मानित किया गया.
सत्र में आयोजित कार्यक्रम के दूसरे सत्र में सुगम संगीत कलाकार उर्मिला मिश्र के गीत-भजन से हुआ. दस्त दे रहे सावन में कजरी व श्रृंगार गीत की बोल दर्शकों को मुग्ध कर दिया. इनके साथ तबला पर संगत डॉ राजकुमार नाहर, हारमोनियम पर ओम प्रकाश चौबे व ढोलक पर अशोक कुमार ने संगत की. इसके दिल्ली से आये सितार वादक उमाशंकर की सितार व नंदन ठाकुर के तबले की जुगलबंदी ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया.
इसके बाद बम शंकर मिश्र ने ने ख्याल व टप्पा गायन से लोगों को मुग्ध कर दिया. राग बागेश्वरी व छोटी-छोटी वंदिशों के गायन से लोगों को प्रभावित किया. तबले पर संगत राज शेखर ने की. कार्यक्रम का संचालन शंकर कैमूरी व धन्यवाद ज्ञापन सचिव समर्थ नाहर ने की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement