मनेर : रविवार को ब्यापुर गांव के नजदीक सीमेंट ओवर लोड ट्रैक्टर ने 42 वर्षीय बाइक सवार को कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीण व परिजनों ने शव को एनएच 30 पर रखकर मुआवजे की मांग करते हुए सड़क को जाम कर दिया. वहीं पुलिस के सामने ही मृतक के परिजनों ने मुआवजे वसूलने के लिए दुर्घटनाग्रस्त सीमेंट लोडेड ट्रैक्टर को अपने साथ घर ले गये. पुलिस मुकदर्शक बनकर देखती रह गयी. बताया जाता है कि गौरेयास्थान, जीवराखनटोला गांव निवासी रामदयाल राय के 42 वर्षीय पुत्र चापाकल मिस्त्री मोसाहेब राय रविवार की दोपहर करीब एक बजे दानापुर की ओर से किसी कार्य को कर वापस अपने घर बाइक से लौट रहा था.
इसी बीच ब्यापुर गांव के नजदीक मनेर से दानापुर की ओर जा रही सीमेंट से लदा ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर बाइक सवार को कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही परिजनो में कोहराम मच गया. घटना से आक्रोशित परिजन व गांव के लोग ब्यापुर गांव पहुंचे और शव सड़क पर रखकर मुआवजे की मांग करते हुए एनएच 30 को जाम कर दिया.
सड़क जाम करीब एक घंटे तक रहा, जिससे बड़े व छोटे वाहनो की लंबी कतार सड़क के दोनों ओर लग गयी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझा कर सड़क से हटाया. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल दानापुर भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष मो एकरामुल हक ने बताया की सीमेंट समेत ट्रैक्टर को लोग ले गये हैं, जिसे लाने का प्रयास किया जा रहा है.