12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रजिस्टर पर आठ सफाईकर्मी फील्ड से सब मिले गायब

निरीक्षण. आयुक्त ने सफाई निरीक्षक को किया निलंबित पटना : नगर निगम आयुक्त अभिषेक कुमार सिंह ने पदभार ग्रहण करने के तीसरे दिन शनिवार को बांकीपुर अंचल में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया. सुबह करीब सवा दो घंटे तक चले निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने राजेंद्र नगर अंचल कार्यालय से लेकर सैदपुर नहर के शनिचरा […]

निरीक्षण. आयुक्त ने सफाई निरीक्षक को किया निलंबित
पटना : नगर निगम आयुक्त अभिषेक कुमार सिंह ने पदभार ग्रहण करने के तीसरे दिन शनिवार को बांकीपुर अंचल में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया. सुबह करीब सवा दो घंटे तक चले निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने राजेंद्र नगर अंचल कार्यालय से लेकर सैदपुर नहर के शनिचरा मोड़ तक सफाई, उड़ाही व नाला निर्माण की स्थिति देखी. कदमकुआं स्थित वार्ड 38 में हाजिरी रजिस्टर पर मौजूद सफाई कर्मियों के फील्ड में मौजूद नहीं रहने पर उन्होंने क्षेत्र के सफाई निरीक्षक को निलंबित कर दिया, वहीं सैदपुर नहर पर शनिचरा मोड़ के समीप बन निर्माण को अधूरा देख एजेंसी को फटकार भी लगायी. आयुक्त ने मुख्य व प्रधान सड़कों पर डस्टबीनों की जर्जर हालत देख कर उसे तत्काल बदलने के निर्देशभी दिये.
सुबह 7.15 बजे बांकीपुर अंचल से निरीक्षण शुरू : नगर आयुक्त ने सुबह 7:15 बजे बांकीपुर अंचल कार्यालय से निरीक्षण की शुरुआत की. कार्यालय देखने के बाद आयुक्त 7:45 बजे बुद्ध मूर्ति गोलंबर होते हुए उमा सिनेमा हॉल के पास स्थित कूड़ा प्वाइंट पर रुके. कूड़ा प्वाइंट से आधा-अधूरा कचरा उठाव देख कार्यपालक पदाधिकारी (इओ) अब्दुल हमीद से पूछा, रोजाना कचरा उठता है, तो यह क्या है? कार्यपालक पदाधिकारी जवाब में नहीं-नहीं कर करने पर आयुक्त ने कहा, नहीं-नहीं क्या, हम सब जानते हैं. उन्होंने तत्काल आदेश दिया कि प्रधान व मुख्य सड़कों पर जर्जर डस्टबीन को तत्काल हटाएं और नियमित रूप से कचरा उठाव सुनिश्चित कराएं.
गायब मिले सफाईकर्मी : नगर आयुक्त सुबह 7:35 बजे बुद्ध मूर्ति के पास पहुंचे और एक-दो सफाई कर्मी को सड़क पर झाड़ू लगाते देख रुक गये. वार्ड के सफाई निरीक्षक को बुलाया और उपस्थिति पंजी देखी. उपस्थिति पंजी पर आठ कर्मियों के हस्ताक्षर थे, लेकिन दिख कम रहे थे. सभी सफाई कर्मियों को बुलाया गया, लेकिन सफाईकर्मी तो दूर, उनको बुलाने गया व्यक्ति भी वापस नहीं लौटा. इस पर आयुक्त ने कार्यपालक पदाधिकारी को वार्ड 38 के सफाई निरीक्षक को निलंबित करने का निर्देश दिया.
आठ से नौ बजे तक सभी सड़कों पर लगाएं झाड़ू : यहां से नगर आयुक़्त आठ बजे पहुंचे भट्टाचार्या रोड पहुंचे, जहां पूरे सड़क पर गंदगी बिखरा पड़ा था. नगर आयुक्त ने इओ से सफाई कर्मी के बारे में पूछा, तो इओ ने जवाब दिया कि यह क्षेत्र नूतन राजधानी अंचल में है.
इसके साथ ही नगर आयुक्त ने इओ से पूछा कितने बजे से सफाई शुरू होती है. इसके जवाब में इओ ने कहा कि छह बजे से 12 बजे तक होती है. इस पर नगर आयुक्त ने कहा कि सुबह साढ़े आठ से नौ बजे तक सभी प्रधान व मुख्य सड़कों पर झाड़ू लगाने का कार्य पूरा कराएं.
डस्टबीन, फिर भी नीचे में कचरा : भट्टाचार्या रोड से नगर आयुक्तशाहगंज इलाके का निरीक्षण करने के लिए चले, तो पीएमसीएच के मुख्य गेट से थोड़ा आगे स्थित कूड़ा प्वाइंट पर कचरा देख रुके. कूड़ा प्वाइंट पर पांच डस्टबीन था, लेकिन सभी के सभी जर्जर. इससे कचरा नीचे ही बिखरा पड़ा था. नगर आयुक्त ने इओ से कहा कि एक काम के लिए दो-दो बार मेहनत करनी पड़ रही है. कूड़ा प्वाइंट पर रखे डस्टबीन में स्थानीय लोग कचरा फेंक, इसको लेकर जागरूकता फैलाएं.
15 दिनों में कराएं योजना पूरी : नगर आयुक्त शनिचरा अखाड़ा के शिवपुरी नौ बजे पहुंचे, जहां 2.13 करोड़ की लागत से नाला निर्माण का काम चल रहा है. नाला निर्माण की आधा-अधूरा निर्माण पर देख नगर आयुक्त ने कार्यपालक अभियंता ललन सिंह से पूछा कि क्यों योजना पूरा करने में विलंब हो रहा है. इसके जवाब में श्री सिंह ने कहा कि फंड का अभाव है. फंड को लेकर मेयर भी प्रयास कर रहे हैं, लेकिन भुगतान नहीं हुआ है. इस पर नगर आयुक्त ने कहा कि कुछ भी करें, लेकिन 15 से 20 दिनों में योजना पूरा करें, अन्यथा कार्रवाई की जायेगी.
योजना पूरी नहीं करने पर लगाएं पेनाल्टी : निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त शाहगंज के प्रोफेसर कॉलोनी पहुंचे, जहां डूडा द्वारा नाला बनवाया जा रहा है. यहां भी नाला निर्माण आधा-अधूरा ही है.
यहां से शनिचरा पुल के समीप पहुंचे, जहां निर्माण कार्य चल रहा था. नगर आयुक्त ने ठेकेदार से पूछा कि कितने दिनों में काम पूरा हो जायेगा. इसके जवाब में ठेकेदार ने कहा कि 15 दिनों में काम पूरा हो जायेगा. इस पर नगर आयुक्त ने इओ से कहा कि अंचल क्षेत्र में योजना पूरा कर रही निगम की एजेंसी या फिर दूसरा एजेंसी को कार्य पूरा करने की तिथि निर्धारित कर नोटिस भेजें और ससमय पूरा नहीं करता है, तो पेनाल्टी लगाएं.
नगर निगम के कंट्रोल रूम को अपग्रेड किया जायेगा. यहां तीन शिफ्टों में 24 घंटे निगमकर्मी तैनात रहेंगे. यहां दर्ज शिकायतों का निबटारा हुआ या नहीं, इसकी रोजाना रिपोर्ट उपलब्ध करानी है.
साथ ही कंट्रोल रूम में अंचल के नक्शे भी लगाये जायेंगे, ताकि आमलोग जब शिकायत करें, तो तैनात कर्मी को कोई दिक्कत नहीं हो और शिकायत मिलते ही संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को शिकायत स्थानांतरण कर सकें. शिकायत मिलने के 24 घंटे में समाधान करना है, अन्यथा सफाई निरीक्षक को जवाब देना होगा. जवाब नहीं देने पर 36 घंटा में संबंधित कार्यपालक पदाधिकारी को जवाब देना होगा.
31 अगस्त तक छुट्टी रद्द : निगम में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी 31 अगस्त तक रद्द कर दी गयी है. इस दौरान आकस्मिक व उपार्जित अवकाश नहीं दिया जायेगा. हालांकि, चिकित्सीय आधार पर विचार करने के बाद छुट्टी दी जायेगी. मॉनसून के दौरान निगम क्षेत्र में जलजमाव की समस्या से निबटने के लिए नगर आयुक्त ने शनिवार को यह आदेश जारी किया है.
एक जुलाई तक इओ से मांगा गया नाला उड़ाही का प्रमाण पत्र : शहर की सफाई व मॉनसून के दौरान जलजमाव की समस्या नहीं बने, इसको लेकर नगर आयुक्त अभिषेक सिंह शनिवार को चारों अंचल के कार्यपालक पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें निर्देश दिया गया कि अपने-अपने अंचलों की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करें और मुख्य व प्रधान सड़कों पर सुबह साढ़े पांच बजे से साढ़े नौ बजे तक सफाई सुनिश्चित कराएं. साथ ही कहा गया कि नाला उड़ाही का काम लगभग पूरा हो चुका है, तो एक जुलाई को सभी कार्यपालक पदाधिकारी इसका प्रमाणपत्र उपलब्ध कराएं.
वार्डों के विकास के लिए मिले एक-एक करोड़ : शनिवार को पूर्व डिप्टी मेयर व वार्ड पार्षद विनय कुमार पप्पू के नेतृत्व में पार्षदों ने नगर आयुक्त से मुलाकात की. इस दौरान पार्षदों ने कहा कि वार्डों के विकास के लिए एक-एक करोड़ की लागत से योजनाएं बनायी गयीं, जिस पर पार्षदों से अनुशंसा भी मांगी गयी थी. लेकिन पैसे की कमी का हवाला देकर पैसे जारी नहीं किये गये. बीते 18 मई को बोर्ड की बैठक में तत्कालीन नगर आयुक्त ने भी राशि का अभाव बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें