नयी दिल्ली : राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने बिहार के मोतिहारी जिले में 21 वर्षीया महिला के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना की जांच बिठाई है. आयोग की अध्यक्ष ललिता कुमारमंगलम ने यह जानकारी दी.उन्होंने कहा, ‘‘ आयोग की एक महिला सदस्य बिहारगयी हैं. जांच कल सेशुरू होगी. वह सदस्य पीड़िता, उसके परिवार और पुलिस से बातचीत करेगी.’ बिहार का दौरा कर रही सुप्रिया साहू ने कहा, ‘‘
मैं सामूहिक बलात्कार की शिकार महिला से बातचीत करुंगी और इस बात की जांच करुंगी कि स्थानीय पुलिस की ओर से एफआइआर दर्ज करने में विलंब क्यों किया गया.’ उन्होंने कहा, ‘‘डीआइजी यह कैसे कह सकते हैं कि बलात्कार का प्रयास किया गया. यह बहुत बेवकूफी भरा और गैर-जिम्मेदाराना बयान है. यदि मुझे लगता है कि स्थानीय पुलिस की तरफ से लापरवाही हुई तो मैं उचित कार्रवाई के लिए गृह मंत्री को पत्र लिखूंगी.’ उल्लेखनीय है कि उक्त महिला के साथ पिछले सप्ताह उस समय कथितरूप से सामूहिक बलात्कार किया गया जब आरोपी व्यक्ति उसके घर में घुस आए और महिला के माता पिता और पड़ोसियों के सामने उसे बंदूक दिखाकर घर से बाहर घसीट लाए. उन्होंने बर्बरता की हदें पार करते हुए महिला के गुप्तांग में कथित रूप से पिस्तौल औरलकड़ी की एकछड़ डाल दी.