Advertisement
गैस रिसाव से मरनेवालों के परिजनों को मुआवजा
विधायक डॉ रामानंद यादव ने सौंपा चेक फुलवारीशरफ. संपतचक के गोसांई मठ गांव में गैस रिसाव में मारे गये एक ही परिवार के तीन मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख का मुआवजा दिया गया. विगत अप्रैल माह में यह ह्रदय विदारक घटना में मां, बेटी व चाचा की मौत हो गयी थी, जबकि अन्य पांच […]
विधायक डॉ रामानंद यादव ने सौंपा चेक
फुलवारीशरफ. संपतचक के गोसांई मठ गांव में गैस रिसाव में मारे गये एक ही परिवार के तीन मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख का मुआवजा दिया गया. विगत अप्रैल माह में यह ह्रदय विदारक घटना में मां, बेटी व चाचा की मौत हो गयी थी, जबकि अन्य पांच घायल हो गये थे.
बुधवार को राजद विधायक डाॅ रामानंद यादव पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और मृतका संजोगा देवी, उसकी बेटी रिंकी कुमारी की मुआवजे का चार-चार लाख रुपये का चेक संजोगा देवी के पति कामेश्वर प्रसाद को सौंपा. मृतक बालेश्वर की पत्नी मिंता देवी को भी चार लाख का चेक सौंपा गया. मृतक बालेश्वर की पत्नी मिंता देवी को जैसे ही चेक मिला, तो उसके आंखों से आंसू बरस पड़े. यह मंजर देख कर विधायक समेत मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गयी. मौके पर मुखिया मनोज यादव, पवन सिंह, उमेश यादव, सुरेंद्र यादव, हरदेव कुमार, पप्पू समेत अन्य मौजूद रहे. इसके बाद विधायक डॉ रामानंद यादव संपतचक के अब्दुल्लाहचक गांव में पहुंचे.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मिलेगा मुआवजा
जानीपुर थाना क्षेत्र के नहरपुरा के बधार मे मंगलवार की शाम को ठनका गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. नहरपुरा निवासी प्रसिद्ध सिंह (62 वर्ष) मंगलवार की शाम को किसी काम से बधार जा रहे थे. इसी कम्र में ठनका गिरने से उनकी मौत हो गयी. इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. सीओ अरुण कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मुआवजा देने की अनुशंसा की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement