Advertisement
एक और शिक्षिका निलंबित
डीएड परीक्षा का दूसरा दिन पटना : केबी सहाय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में चल रही डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन की परीक्षा के दूसरे दिन एक नियोजित शिक्षिका किताब से कदाचार करते निष्कासित की गयी. उड़नदस्ते में शामिल जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार ने बताया कि जांच के दौरान ललिता कुमारी किताब से नकल कर […]
डीएड परीक्षा का दूसरा दिन
पटना : केबी सहाय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में चल रही डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन की परीक्षा के दूसरे दिन एक नियोजित शिक्षिका किताब से कदाचार करते निष्कासित की गयी.
उड़नदस्ते में शामिल जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार ने बताया कि जांच के दौरान ललिता कुमारी किताब से नकल कर रही थी. उसका क्रमांक 14121902010 है. निष्कासित शिक्षिका को स्थानीय थाना भेज दिया गया. इस संबंध में डॉ कुमार ने बताया कि शिक्षिका के खिलाफ आगे की कार्रवाई के लिए नियोजन इकाई व विभाग को लिखा जायेगा.
उन्होंने बताया कि दूसरे दिन लगभग 600 नियोजित शिक्षक मंगलवार की परीक्षा में शामिल हुए. परीक्षा केंद्र में प्रवेश के पहले अभ्यर्थियों की जांच की गयी. परीक्षा भवन में भी वीक्षकों को मुस्तैद रहने के आदेश दिये गये हैं. सोमवार को भी पांच शिक्षिकाओं को चोरी करने पर निष्कासित किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement