12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Topper Scam : लालकेश्वर-उषा का नया पता बेऊर जेल, खायी जेल के अंदर बनी रोटी-सब्जी

पटना : इंटर टॉपर घोटाले के आरोपित लालकेश्वर व उनकी पत्नी उषा सिन्हा को आम बंदियों की तरह बेऊर जेल में रखा गया है. उन दोनों ने शाम को जेल के अंदर बनी रोटी-सब्जी खायी. लालकेश्वर प्रसाद को आमद वार्ड में रखा गया है, जबकि उषा सिन्हा को महिला वार्ड में रखा गया है. उषा […]

पटना : इंटर टॉपर घोटाले के आरोपित लालकेश्वर व उनकी पत्नी उषा सिन्हा को आम बंदियों की तरह बेऊर जेल में रखा गया है. उन दोनों ने शाम को जेल के अंदर बनी रोटी-सब्जी खायी. लालकेश्वर प्रसाद को आमद वार्ड में रखा गया है, जबकि उषा सिन्हा को महिला वार्ड में रखा गया है. उषा सिन्हा पूर्व विधायिका भी हैं. हालांकि महिलाओं के लिए विशेष वार्ड की व्यवस्था नहीं है, जबकि पुरुष वीआइपी बंदियों को डिवीजन वार्ड में रखा जाता है और उन्हें जरूरत के कुछ सामान व खाना बनानेवाला भी जेल प्रशासन की ओर से मुहैया कराया जाता है.

बताया जाता है कि उन दोनों समेत सातों को करीब तीन बजे पुलिस की टीम बेऊर जेल लेकर आयी और फिर आवश्यक प्रक्रिया चेकिंग व गिनती करने के बाद सभी को जेल के अंदर भेज दिया गया. जेल के अंदर पहले दिन जो भी लाया जाता है, उसे उस दिन आमद वार्ड में ही रखा जाता है. उसके बाद अगले दिन दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया जाता है. आमद वार्ड में लालकेश्वर के साथ उसके अन्य पांच सहयोगी भी रखे गये हैं. जेल अधीक्षक रूपक कुमार ने बताया कि आम बंदियों की तरह ही दोनों को शाम का खाना दिया गया.
इससे पहले वाराणसी में पकड़े गये इंटर टॉपर घोटाले में बिहार बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद व उनकी पत्नी उषा सिन्हा को सड़क मार्ग से सुरक्षा के बीच पटना लाया गया. उनके यहां पहुंचने के पहले ही पूरे सिविल कोर्ट परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था. उन्हें जिस गाड़ी में लाया गया, उसके शीशे को कागज से ढक दिया गया था, ताकि कोई बाहर से देख नहीं सके. दोनों को करीब 12.30 बजे सिविल कोर्ट में लाया गया और सीधे कोर्ट में उपस्थित कराया गया. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने दोनों को मीडियाकर्मियों से बात करने की इजाजत नहीं दी. दोनों के चेहरे ढंके हुए थे. सुनवाई करीब दो घंटे चली. न्यायालय ने उन्हें जेल भेजे जाने का आदेश दिया. इसके बाद लालकेश्वर प्रसाद व उनकी पत्नी उषा सिन्हा की मेडिकल जांच करायी गयी. वे दोनों स्वस्थ पाये गये, तब दोनों को बेऊर जेल भेज दिया गया.
स्वास्थ्य को लेकर चिंता : वाराणसी में जब दोनों पकड़े गये थे, तो उन लोगों ने पुलिस को जानकारी दी थी कि उन्हें हृदय रोग के साथ ही ब्लड प्रेशर की परेशानी है. इस जानकारी के बाद पुलिस ने उन्हें काफी हिफाजत के साथ सड़क मार्ग से ही पटना लाया. इस दौरान पुलिस इस बात को लेकर चिंतित थी कि उनकी तबीयत न बिगड़ जाये. हालांकि उन्हें सुरक्षित पटना ले आया गया.
रिमांड पर लेगी पुलिस : लालकेश्वर प्रसाद सिंह व उषा सिन्हा को पुलिस रिमांड पर लेगी. रिमांड पर लेने के लिए पुलिस द्वारा मंगलवार को न्यायालय से अनुरोध किया गया है. इस पर बुधवार को सुनवाई होगी. इस मामले में लालकेश्वर व उषा सिन्हा के खिलाफ पुलिस को पर्याप्त साक्ष्य हाथ लगचुके हैं.
आमने-सामने होगी पूछताछ : टॉपर घोटाले में एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि लालकेश्वर, उनकी पत्नी उषा सिन्हा और बच्चा राय से पहले अलग-अलग पूछताछ होगी. इसके बाद तीनों से आमने-सामने बैठा कर पूछताछ की जायेगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही पूछताछ की कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें