पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के बजरंगपुरी निवासी महिला मीना सिन्हा के एटीएम से झांसा देकर 70 हजार रुपये की निकासी कर ली. पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
पुलिस मामले में छानबीन कर रही है. गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में कार्यरत मीना सिंह ने बताया कि बजरंगपुरी में स्थित एटीएम में 70 हजार रुपये निकालने गयी थी, जहां पहले से दो युवक एटीएम में थे, जबकि एक युवक बाहर कतार में था. अंदर रहे दोनों युवक यह कहते हुए बाहर निकले की एटीएम हिंदी में काम कर रहा है. इसी बीच बाहर खड़े युवक ने मुझे पैसा निकालने के लिए भेजा. लेकिन, तीन दफा कोशिश के बाद भी जब पैसा नहीं निकला, तो इसी बीच बाहर खड़ा युवक भी अंदर आ गया.
इसके बाद वो वहां से चली गयी. बैंक ड्राफ्ट बनाने पहुंची, तो पता चला कि एकाउंट में पैसा नहीं है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.