19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गायघाट ग्रिड में चला काम, बंद रही चार घंटे बिजली, परेशानी

पटना सिटी : गायघाट ग्रिड में बुधवार को सुबह आठ से दोपहर साढ़े 12 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. बताया जाता है कि फतुहा से ग्रिड को मिलनेवाली एक लाख 33 हजार बिजली के लाइन में कार्य कराया गया. इस वजह से ग्रिड की बिजली आपूर्ति ठप रही. नतीजतन ग्रिड से जुड़े पटना सिटी […]

पटना सिटी : गायघाट ग्रिड में बुधवार को सुबह आठ से दोपहर साढ़े 12 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. बताया जाता है कि फतुहा से ग्रिड को मिलनेवाली एक लाख 33 हजार बिजली के लाइन में कार्य कराया गया. इस वजह से ग्रिड की बिजली आपूर्ति ठप रही.
नतीजतन ग्रिड से जुड़े पटना सिटी के पांच पावर सब स्टेशनों से जुड़े 15 फीडरों की बिजली गुल रही. जिससे लोगों को परेशानी व पानी की समस्या झेलनी पड़ी. ग्रिड से बिजली बाधित रहने के कारण गायघाट विद्युत सब स्टेशन के दो फीडरों, मीना बाजार पावर सब स्टेशन पांच फीडरों, एनएमसीएच पावर सब स्टेशन दो फीडरों और मंगल तालाब पावर सब स्टेशन के चार व मालसलामी सब स्टेशन के दो फीडरों की बिजली गुल रही.
साथ ही सैदपुर पावर सब स्टेशन से जुड़े फीडर भी बंद थे. हालांकि, बिजली आपूर्ति बहाल होने के बाद भी सब स्टेशनों के फीडरों से बिजली की आवाजाही होती रही.
आज बंद रहेगा महाराजगंज फीडर
पावर सब स्टेशन मीना बाजार से जुड़े महाराजगंज फीडर की बिजली गुरुवार को सुबह दस से 12 बजे तक बंद रहेगी. एसडीओ मो सज्जाद ने बताया कि इस दौरान मेंटेनेंस का कार्य कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें