Advertisement
40% वित्तरहित डिग्री कॉलेजों में नेताओं का कनेक्शन
पटना : राज्य के 40 फीसदी वित्त रहित डिग्री कॉलेजों में नेताओं का कनेक्शन है. कॉलेज या तो नेताओं के नाम पर चल रहे हैं या फिर उसका संचालन राजनीतिक दलों से जुड़े लोग कर रहे हैं. जिन डिग्री कॉलेजों से राजनीतिक दल के लोग सीधे रूप से नहीं जुड़े हैं, वे वहां की प्रबंधन […]
पटना : राज्य के 40 फीसदी वित्त रहित डिग्री कॉलेजों में नेताओं का कनेक्शन है. कॉलेज या तो नेताओं के नाम पर चल रहे हैं या फिर उसका संचालन राजनीतिक दलों से जुड़े लोग कर रहे हैं. जिन डिग्री कॉलेजों से राजनीतिक दल के लोग सीधे रूप से नहीं जुड़े हैं, वे वहां की प्रबंधन समिति के हिस्सा हैं. राज्य के 247 वित्त रहित डिग्री कॉलेजों में ऐसे 100 से ज्यादा डिग्री कॉलेज हैं, जिसका प्रबंधन राजनेताओं के परिवार से है. वे प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से जुड़े हुए हैं.
शेरे बिहार के नाम से प्रसिद्ध एक राजनेता के नाम से विभिन्न जिलों में आधा दर्जन डिग्री कॉलेज हैं. ऐसे ही मिथिलांचल के इलाके में 1980 के दशक में चर्चित एक छात्र का सीधा कनेक्शन चार डिग्री कॉलेजों से है. बिहार सरकार के पूर्व ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रहे एक नेता के परिवार से तीन-तीन डिग्री कॉलेज खोला गया है. बिहार के एक पूर्व मुख्यमंत्री के नाम पर व उनके रिश्तेदारों के भी डिग्री कॉलेज चल रहे हैं. सत्तारूढ़ दल के एक सांसद, वर्तमान सरकार के भी दो मंत्रियों व कुछ विधायकों के भी डिग्री कॉलेज चल रहे हैं. इतना ही नहीं मगध इलाके में किंग के रूप में मशहुर सांसद, पूर्व मंत्री, कई पूर्व विधायक, पूर्व विधान पार्षदों के भी डिग्री कॉलेज चल रहे हैं.
वित्त रहित डिग्री कॉलेज
विश्वविद्यालय कॉलेज
मगध विवि, बोधगया 73
बीएन मंडल विवि, मधेपुरा 30
जेपी विवि, छपरा 05
वीर कुंवर सिंह विवि, आरा 44
तिलका मांंझी विवि, भागलपुर 21
बिहार विवि, मुजफ्फरपुर 17
एलएनएम विवि, दरभंगा 26
केएसडीएस विवि, दरभंगा 31
सभी की होगी जांच
सरकार ने सभी वित्त रहित डिग्री कॉलेजों की जांच का निर्णय लिया है. जो भी कॉलेज हैं वह मानकों पर खरा उतरते हैं या नहीं, उनकी बिल्डिंग, छात्र-छात्राओं, रेगुलर क्लास, पुस्तकालय व प्रयोगशाला तक की जांच की जायेगी. जांच टीम को अगर निर्धारित मापदंडों का पालन करती हुई नहीं दिखती है तो वह उनकी मान्यता रद्द की जायेगी.
अशोक चौधरी, शिक्षा मंत्री
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement