Advertisement
गांधी सेतु पर ट्रकों की लगी लंबी कतार, रेंगते रहे वाहन
पटना सिटी : महात्मा गांधी सेतु व एनएच पर मालवाहक वाहनों को रोक यात्री वाहनों को निकालने का सिलसिला सोमवार को भी कायम रहा. इस वजह से दिन भर रुक-रुक कर जाम की स्थिति कायम रही. ट्रकों को कतार में खड़ा किये जाने की स्थिति में भी यात्री वाहनों को रफ्तार नहीं मिल पा रही […]
पटना सिटी : महात्मा गांधी सेतु व एनएच पर मालवाहक वाहनों को रोक यात्री वाहनों को निकालने का सिलसिला सोमवार को भी कायम रहा. इस वजह से दिन भर रुक-रुक कर जाम की स्थिति कायम रही. ट्रकों को कतार में खड़ा किये जाने की स्थिति में भी यात्री वाहनों को रफ्तार नहीं मिल पा रही है.
दरअसल सेतु पर शुक्रवार की रात स्लैब धंसने के बाद से वाहनों के परिचालन का मार्ग भी बदल दिया गया है. स्थिति यह है कि यात्री शेड के पास से ट्रकों व मालवाहक वाहनों को हाजीपुर से पटना आनेवाले लेन के पश्चिम क्षेत्र का उपयोग कर निकाला जा रहा है, जबकि धंसे स्थल की मरम्मत के बाद भी पूरब वाले लेन से यात्री वाहनों बस, जीप ऑटो व अन्य को निकाला जा रहा है. इस वजह से पटना से हाजीपुर जानेवाले मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही. जाम का यह सिलसिला जीरो माइल बड़ी पहाड़ी से आरंभ होकर वनवे परिचालन स्थल तक था.
एनएच व पटना-मसौढ़ी रोड पर भी असर : राष्ट्रीय उच्च पथ व संपर्क पथ पटना-मसौढ़ी रोड में भी वाहनों की कतार देखने को मिली. तैनात पुलिसकर्मियों की ओर से बालू लदे ट्रकों व मालवाहक वाहनों को कतार में खड़ा करने के साथ धीरे-धीरे इन वाहनों को छोड़े जाने के बाद भी जाम की स्थिति कायम रही. पूरब में दीदारगंज चेकपोस्ट तक व पश्चिम में नंदलाल छपरा तक जाम की स्थिति कायम थी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement