12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

133 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर पकड़ाये

फतुहा : फतुहा थाना क्षेत्र में पटना-बख्तियारपुर फोर लेन सड़क के सुपनचक गांव के पास बुधवार की देर रात गश्ती के दौरान एक लग्जरी गाड़ी पर हजारों की िवदेशी शराब समेत दो शराब तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं गाड़ी का चालक फरार हो गया. गिरफ्तार तस्करों में जक्कनपुर थाने के गौरियामठ बीके […]

फतुहा : फतुहा थाना क्षेत्र में पटना-बख्तियारपुर फोर लेन सड़क के सुपनचक गांव के पास बुधवार की देर रात गश्ती के दौरान एक लग्जरी गाड़ी पर हजारों की िवदेशी शराब समेत दो शराब तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
वहीं गाड़ी का चालक फरार हो गया. गिरफ्तार तस्करों में जक्कनपुर थाने के गौरियामठ बीके दत्ता लेन निवासी दिलीप कुमार के पुत्र भरत निषाद (28 वर्ष) एवं गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के सरिस्ताबाद पूर्वी टोला निवासी रामबली राय के पुत्र पवन कुमार (21 वर्ष) शामिल हैं. वे देवघर से एक लग्जरी होंडा कार से पटना आ रहे थे.
तलाशी में डिक्की में रखे पांच थैलों में 133 बोतल राॅयल स्टेग (हर बोतल 750 एमएल की) शराब बरामद की गयी. इस संबंध में ग्रामीण एसपी ललन मोहन प्रसाद ने फतुहा थाने पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गाड़ी का ड्राइवर चंदू गौरियामठ पटना का रहनेवाला है और वह तीन दिन पहले ही बाढ़ कोर्ट से एक एक्सीडेंट में जमानत पर छूटा था. ये लोग पूर्व में भी शराब लाते थे.
पटना : त्रिपुरा से गांजा की तस्करी करने वाले पांच सदस्यों को मालसलामी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये लोग ट्रक और बोलेराे में गांजा लेकर पटना आ रहे थे. दीदारगंज हॉल्ट के पास घेराबंदी कर दोनों गाड़ियों से 6.40 क्विंटल गांजा बरामद किये गये हैं्. उनके कब्जे से एक लाख रुपये, पांच मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं. दोनों गाड़ियां जब्त कर ली गयी हैं.
कड़ी पूछताछ के बाद सभी पांच आरोपितों को जेल भेजा गया है. दरअसल ये लोग कई बार त्रिपुरा से गांजा ला चुके हैं. बिहार में पटना, जहानाबाद और आरा में गांजा सप्लाई करते थे. पकड़े गये लोगों में सुमेश (मोहनापुर, वैशाली), वीर बहादुर (चमरपुर, थाना शाहपुर), विमल कुमार (वैशाली), नागदेव राय, (मोहनापुर) एवं तुड़न देवनाथ (त्रिपुरा) शामिल हैं. पुलिस ने पकड़े गये गांजे की कीमत करोड़ों में माना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें