Advertisement
साइकिल से ऑफिस जा रहे माली को ट्रक ने कुचला, हालत गंभीर
फुलवारीशरीफ : एनएच-98 पर खोजा इमली के पास गुरुवार को तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल से ऑफिस जा रहे वन विभाग के माली को कुचल दिया. दुर्घटना में बुरी तरह जख्मी माली अरुण कुमार रजक को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने पीएमसीएच भेजवाया, जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत चिंताजनक बतायी हैं. आक्रोशित लोगों […]
फुलवारीशरीफ : एनएच-98 पर खोजा इमली के पास गुरुवार को तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल से ऑफिस जा रहे वन विभाग के माली को कुचल दिया. दुर्घटना में बुरी तरह जख्मी माली अरुण कुमार रजक को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने पीएमसीएच भेजवाया, जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत चिंताजनक बतायी हैं.
आक्रोशित लोगों ने जम कर हंगामा किया और ट्रक में आग लगाने की कोशिश की. हालांकि, पुलिस ने तत्परता दिखायी और उग्र लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. थानेदार अकिल अहमद ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है और चालक व खलासी की तलाश की जा रही है.
नशाखुरानी गिरोह के शिकार हुए गौरीशंकर : फुलवारीशरीफ. नगर के लाल मियां की दरगाह मोहल्ले में अहले सुबह एक व्यक्ति को जख्मी हालत में पाया गया. मोहल्लेवालों के काफी देर तक पूछने के बाद जख्मी ने अपना नाम गौरीशंकर बताया.
दुमका निवासी गौरीशंकर ने बताया की वह ट्रेन से पटना जा रहा था. इसके बाद वह फुलवारी के लाल मियां की दरगाह मोहल्ला में कैसे पहुंच गया पता नहीं. संभवत: गौरीशंकर को ट्रेन में किसी ने नशा खिला कर लूटपाट के इरादे से ट्रेन से उतार दिया और वह भटकते हुए यहां पहुंच गया. थानेदार ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस वहां गयी थी, लेकिन वह व्यक्ति जा चुका था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement