मसौढ़ी : धनरूआ के गोविंदपुर बौरही पंचायत की पूर्व मुखिया रेणु देवी से रंगदारी मांगे जाने और नहीं देने पर चार दिनों में घर से उठा लेने की धमकी देने का एक मामला सामने आया है. इस संबंध में पूर्व मुखिया रेणु देवी ने गुरुवार को धनरूआ थाने में बौरही गांव के मुन्ना सिंह के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है.
साथ ही पुलिस से सुरक्षा की गुहार भी लगायी है. रेणु देवी का आरोप है कि बौरही गांव का मुन्ना सिंह बुधवार की रात उनके मोबाइल पर कॉल कर पहले तो भद्दी-भद्दी गालियां दी और फिर 20 हजार रुपये रंगदारी की मांग की. नहीं देने पर घर से उठा लेने की धमकी भी दी.
पूर्व मुखिया ने यह भी आरोप लगाया है कि मुन्ना सिंह इसके पहले भी कई बार रंगदारी मांग चुका है. उसने यह भी धमकी दी है कि रंगदारी नहीं दिया गया, तो उसके दोनों पुत्रों की हत्या कर दी जायेगी.
धनरूआ थानाध्यक्ष लाल मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस मुन्ना की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. वह फिलहाल अपने घर से फरार है. इस संबंध में थानाध्यक्ष लालमोहन सिंह ने बताया कि पूर्व मुखिया द्वारा दी गयी आवेदन पर लगाये आरोप की पुलिस जांच जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी. जांच के इधर आरोपित मुन्ना सिंह से संपर्क करने की कोशिश की गयी तो उनसे संपर्क नहीं हो सका.