17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुविधा के साथ सख्त रहेगी सुरक्षा

प्रशासनिक तैयारी. सुरक्षा व्यवस्था के लिए किये जायेंगे हाइटेक इंतजाम पटना : गुरु गोविंद सिंह के 350वें प्रकाशोत्सव में सुरक्षा के हाइटेक प्रबंध किये जायेंगे. पटना से लेकर पटना सिटी तक श्रद्धालुओं की सुरक्षा सीसीटीवी से की जायेगी. सीसीटीवी कैमरे को लगाने के लिए महत्वपूर्ण स्थलों को चिह्नित कर पुलिस एक रिपोर्ट पेश करेगी. डीएम […]

प्रशासनिक तैयारी. सुरक्षा व्यवस्था के लिए किये जायेंगे हाइटेक इंतजाम
पटना : गुरु गोविंद सिंह के 350वें प्रकाशोत्सव में सुरक्षा के हाइटेक प्रबंध किये जायेंगे. पटना से लेकर पटना सिटी तक श्रद्धालुओं की सुरक्षा सीसीटीवी से की जायेगी. सीसीटीवी कैमरे को लगाने के लिए महत्वपूर्ण स्थलों को चिह्नित कर पुलिस एक रिपोर्ट पेश करेगी. डीएम संजय अग्रवाल ने प्रकाशोत्सव के अवसर पर विधि व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण व ट्रैफिक की व्यवस्था के तैयारियों की समीक्षा के दौरान प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों को कई निर्देश दिये.
उन्होंने आवासन, पेयजल, सफाई, रोशनी, आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य शिविर, अग्निश्मन की व्यवस्था, घाटों की व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, साइनेजेज लगाने को लेकर भी कई आदेश जारी किये.
गांधी मैदान से पटना सिटी तक लगेगा हेल्प डेस्क : गांधी मैदान से पटना सिटी के रास्तों के सभी वैकल्पिक स्थलों को देख कर वहां हेल्प डेस्क लगाये जायेंगे, ताकि श्रद्धालुओं को पूछताछ में कोई परेशानी नहीं हो.
मौके पर मेडिकल टीम और पुलिस बल की भी तैनाती रहेगी. इसके लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया गया. एसएसपी अतिरिक्त पुलिस बल की आवश्यकता का आकलन कर इसकी रिपोर्ट देंगे. पैदल श्रद्धालुओं को लाइन में लगाने व व्यवस्थित तरीके से प्रवेश व निकासी के लिए कार्ययोजना तैयार करने का भी निर्देश दिया गया. साथ ही गुरुद्वारे में प्रवेश व निकासी के लिए अलग-अलग व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देश दिया गया.
स्वास्थ्य शिविर की योजना बनायेंगे सीएस : सिविल सर्जन स्वास्थ्य शिविर के लिए स्थल चयन और शिविर के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में रिपोर्ट देंगे. ट्रैफिक एसपी को वाहनों की पार्किंग, स्थल चयन, वाहनों व श्रद्धालुओं को सुगम यातायात के लिए प्लान बनाने के लिए कहा गया है. श्रद्धालुओं के साथ-साथ पुलिस के रहने की व्यवस्था वहां से लाने व ले जाने के साथ भोजन आदि की व्यवस्था से संबंधित कार्ययोजना भी देने को कहा गया है.
तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में पांच जनवरी, 2017 को श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 350वां शताब्दी गुरुपर्व मनाया जायेगा. इसको लेकर की जा रही प्रशासनिक तैयारी के तहत मंगलवार को तीन जिलों से आये अमीनों की उपस्थिति में जमीन नापी का कार्य आरंभ हुआ.
एसडीओ योगेंद्र सिंह के निर्देश पर जमीन नापी कार्य कराने के लिए पटना सिटी के भूमि उप समाहर्ता ललित भूषण रंजन, वैशाली हाजीपुर के भूमि उप समाहर्ता स्वपनिल व राघोपुर वैशाली के सीओ निरंजन कुमार व सारण से आये अधिकारियों व अमीनों ने नक्शा के साथ कंगन घाट गुरुद्वारा से लेकर गुरु गोविंद सिंह कॉलेज घाट तक जमीन का नापी कार्य आरंभ किया.
भूमि उप समाहर्ता ललित भूषण रंजन ने बताया कि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को लंगर के लिए 12 एकड़ जमीन मुहैया करानी है, जबकि छह एकड़ जमीन पर हेलीपैड का निर्माण होगा. गंगा तट पर स्थित यह जमीन वैशाली व सारण जिले में पड़ती है. इस वजह से वहां से आये अधिकारियों के साथ जमीन नापी का कार्य आरंभ किया गया है. कुछ लोगों ने जमीन की दावेदारी भी की. अधिकारियों ने समझा-बुझा कर स्थिति से अवगत कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें