Advertisement
विदेश जानेवाले कामगारों का होगा कौशल विकास
पटना : श्रम संसाधन विभाग सिर्फ देश के भीतर काम करनेवालों का ही नहीं विदेशों में जाकर काम करने वाले कामगारों का भी कौशल विकास करेगा. विभाग राज्य समुद्रपार नियोजन ब्यूरो को सक्रिय करेगा. मोटे अनुमान के अनुसार राज्य के 50 हजार से अधिक कामगार विदेशों में काम करते हैं. राज्य सरकार का कौशल विकास […]
पटना : श्रम संसाधन विभाग सिर्फ देश के भीतर काम करनेवालों का ही नहीं विदेशों में जाकर काम करने वाले कामगारों का भी कौशल विकास करेगा. विभाग राज्य समुद्रपार नियोजन ब्यूरो को सक्रिय करेगा. मोटे अनुमान के अनुसार राज्य के 50 हजार से अधिक कामगार विदेशों में काम करते हैं. राज्य सरकार का कौशल विकास पर पूरा जोर है. इसके लिए हर प्रखंड में प्रशिक्षण केंद्र खोला जा रहा है.अनुमंडल स्तर पर आइटीआइ खोला जा रहा है.
पांच साल में एक करोड़ लोगों को हुनरमंद करने की योजना है. विदेशों में जाकर जो युवा काम करना चाहते हैं समुद्रपार नियोजन ब्यूरो उनको सहयोग करता है. देश के जिन स्थानों पर बड़ी संख्या में बिहार के लोग काम करते हैं, उनके कौशल विकास के लिए विभाग ट्रेनिंग सेंटर खोलेगा.
बिहार के लोग बड़ी संख्या में विदेशों में जाकर काम करते हैं . खासकर अरब देशों में यहां के लोग काम करते हैं. श्रम संसाधन विभाग के सचिव दीपक कुमार सिंह ने बताया कि विभाग इस दिशा में काम कर रहा है कि जिस क्षेत्र से बड़ी संख्या में कामगार विदेश जाते हैं उनको हुनरमंद बनाने के लिए उनका कौशल विकास किया जायेगा, ताकि उन्हें अधिक आर्थिक लाभ मिल सके. इसके लिए उन क्षेत्रों में प्रशिक्षण केंद्र खोला जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement