पटना : पटना विश्वविद्यालय के पटना कॉलेज में छात्र संगठनों के दो गुटों में हिंसक झड़प हो गयी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परीक्षा हॉल में ही दोनों छात्र संगठनों के नेता आपस में भिड़ गये. अचानक परीक्षा हॉल रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. मारपीट होने लगी और इसमें पांच छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्रों को पीएमसीएच में भरती कराया है. हंगामा शांत करने के लिये पुलिस ने भी थोड़ा बल प्रयोग किया है. मामले में पुलिस ने कुछ छात्रों को हिरासत में भी लिया है. पटना कॉलेज में आर्ट कॉलेज पटना के बीएफए कोर्स की परीक्षा चल रही थी इसी बीच यह घटना घटी.
जानकारी के मुताबिक छात्र नेताओं द्वारा परीक्षा को बाधित करने का प्रयास किया जा रहा था. परीक्षार्थियों द्वारा विरोध करने पर उन पर भी हमला कर दिया गया. एआईएसएफ के सदस्य परीक्षा का विरोध कर रहे थे. उनकी मांग थी कि परीक्षा 15 जून से संचालित हो. इससे पहले सोमवार को भी दोनों संगठनों में परीक्षा को लेकर झड़प हुई थी.