20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अच्छी खबर: पीएमसीएच में रोगी कल्याण समिति ने लिया फैसला, 300 बेडों का होगा इमरजेंसी वार्ड

पटना : पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड की क्षमता बढ़ायी जायेगी. अभी यहां 100 बेड ही हैं. अब इसे 300 बेडों का बनाया जायेगा. पीएमसीएच प्रशासन इस संबंध में एक प्रस्ताव तैयार कर स्वास्थ्य विभाग को भेजेगा. यह निर्णय पीएमसीएच अस्पताल की रोगी कल्याण समिति ने लिया है. शुक्रवार को पदेन अध्यक्ष कमिश्नर आनंद किशोर की […]

पटना : पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड की क्षमता बढ़ायी जायेगी. अभी यहां 100 बेड ही हैं. अब इसे 300 बेडों का बनाया जायेगा. पीएमसीएच प्रशासन इस संबंध में एक प्रस्ताव तैयार कर स्वास्थ्य विभाग को भेजेगा. यह निर्णय पीएमसीएच अस्पताल की रोगी कल्याण समिति ने लिया है. शुक्रवार को पदेन अध्यक्ष कमिश्नर आनंद किशोर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में इमरजेंसी के लिए 120 चिकित्सकों का पद सृजित करने का फैसला भी लिया गया.

जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल के कारण इमरजेंसी सेवाएं बाधित होने की समस्या को खत्म करने के लिए यह निर्णय लिया गया है.
मानदेय पर बहाल किये जायेंगे पूर्व सैनिक : कमिश्नर ने बताया कि पीएमसीएच में सुरक्षा के मुद्दे पर आये दिन होने वाली जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल के कारण मरीजों के इलाज और अस्पताल के काम में बाधा होती है. इस कारण समिति ने मानदेय पर 72 पूर्व सैनिकों की बहाली का फैसला भी लिया है. सैनिक कल्याण निदेशालय से संपर्क कर निविदा के माध्यम से ऐसा किया जायेगा. फिलहाल दो सेक्शन सशस्त्र सुरक्षा बल को स्थायी रूप से प्रतिनियुक्त किया जायेगा. एसएसपी को इसकी जिम्मेवारी दी गयी है.
इंजीनियर और मेकैनिक की बहाली भी होगी : पीएमसीएच में कई प्रकार की मशीनें लगी हैं. कोई मशीन खराब हो जाती है, तो उसे ठीक करने में लंबा समय लगता है. इसके लिए एक बायो मेकैनिकल इंजीनियर और एक मेकैनिक को मानदेय पर ग्यारह महीने के लिए बहाल करने का निर्णय लिया गया है. कमिश्नर 10 जून को अस्पताल में सभी सुविधाओं का जायजा लेंगे.
आउटसोर्सिंग से इ-ट्राॅली की व्यवस्था : रोगी कल्याण समिति की इससे पहले हुई बैठक में इ-ट्रॉली रखने के संबंध में विचार किया गया था. इस पर पीएमसीएच प्रशासन ने अमल ही नहीं किया.

कारण पूछने पर कमिश्नर को बताया गया कि इसके लिए तीनों शिफ्टों में छह चालकों की आवश्यकता होगी, जो अभी पीएमसीएच में नहीं है. इस कारण आउटसोर्सिंग के माध्यम से दो इ-ट्राॅली की व्यवस्था (चालक सहित) रखने का निर्णय लिया गया. कमिश्नर ने तीन सप्ताह में इ-ट्रॉली सेवा शुरू करने का निर्देश दिया है. इसी तरह शिशु रोग विभाग के हर हिस्से में सेंट्रलाइज आॅक्सीजन पाइप लाइन लगाने पर भी काम नहीं हो सका. इसके लिए बीएमएसआइसीएल को पत्र भेजने का निर्देश दिया गया.
बैठक में लिये गये निर्णय
पीएमसीएच का कैंटीन फिर
होगा चालू
उपाधीक्षक के पुराने खाली पड़े आवास में बनेगा कैंटीन
आंख विभाग के सेमिनार हॉल में आठ दिनों में एसी लगवाएं अधीक्षक
अधीक्षक अगले 15 दिनों में अस्पताल में बच्चों के लिए दूध और मरीजों के भोजन की आपूर्ति के लिए टेंडर करेंगे
सुरक्षा और सफाई के मामले में प्राचार्य, अधीक्षक, उपाधीक्षक और अस्पताल मैनेजर हर महीना एक बैठक आयोजित कर अप-टू-डेट सूचना कमिश्नर को देंगे
पोस्टमार्टम रूम में पांच सफाई कर्मियों की सेवा मानदेय के आधार पर ली जायेगी
100 पंखे लगेंगे. इनमें से 20 पंखे इएनटी विभाग और 80 पंखे प्रसूति रोग विभाग में लगेंगे
खराब लिफ्ट को ठीक करने और चार नयी लिफ्ट लगाने का निर्देश
दो अतिरिक्त हेल्थ मैनेजर संविदा पर होंगे बहाल
प्रसूति विभाग में नवजातों की सुरक्षा के लिए एक न्यू बॉर्न केयर काॅर्नर की स्थापना किये जाने का फैसला हुआ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें