17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टॉपर्स विवाद: एक्सपर्ट संतुष्ट और स्टूडेंट्स भी दिखे खुश

पटना : दोपहर के तीन बजे थे. एक टॉपर को छोड़ सभी बिहार बोर्ड कार्यालय पहुंच चुके थे. लेकिन, किसी को भी मीडिया से बात करने नहीं दिया जा रहा था. अभिभावक व बच्चों को एक बड़े हॉल में कैद कर दिया गया, जहां किसी को भी जाने की इजाजत नहीं थी. वहीं, ठीक उससे […]

पटना : दोपहर के तीन बजे थे. एक टॉपर को छोड़ सभी बिहार बोर्ड कार्यालय पहुंच चुके थे. लेकिन, किसी को भी मीडिया से बात करने नहीं दिया जा रहा था. अभिभावक व बच्चों को एक बड़े हॉल में कैद कर दिया गया, जहां किसी को भी जाने की इजाजत नहीं थी.

वहीं, ठीक उससे सटे एक दूसरे भवन में स्थित सभागार में एक्सपर्ट की पैनल बैठी थी, जो बच्चों की परीक्षा लेने और मूल्यांकन करने के लिए पहुंची थी. एक-एक बच्चे का इंटरव्यू लेने के लिए मीडिया वाले कभी खिड़की से झांक रहे थे, तो कभी किसी को गेट के बाहर दौड़ कर पकड़ रहे थे. लेकिन इस विशेष परीक्षा में एक्सपर्ट से लेकर स्टूडेंट‍्स तक खुश दिखे और कहा कि सच्चाई सामने आ जायेगी.

मीडिया से भागते फिर रहे थे टॉपर्स : टॉपर्स मीडिया से भागते फिर रहे थे और मीडिया वाले उनके पीछे. बाहर मीडियाकर्मियों का जमावड़ा इन छात्रों और उनके अभिभावकों से बात करने के लिए लगा था. इंटरव्यू के बाद छात्र और अभिभावक दोनों मीडिया से दूर भागते रह रहे थे और उन्हें पिछले रास्ते से निकाल दिया जा रहा था. बहुत मुश्किल से कुछ अभिभावक मीडिया से बात करने को तैयार हुए. सबसे पहले दो टॉपर्स खुशबू और सौरभ को परीक्षा के लिए ले जाया गया. इन दोनों का करीब एक घंटे तक लिखित परीक्षा और इंटरव्यू चलता रहा. परीक्षा के बाद उन्हें गेट से बाहर मीडियाकर्मियों ने पकड़ा. लेकिन, वे काफी मुश्किल से एक-दो लाइन कह कर निकल गये.
परीक्षार्थियों की जुबानी
मैंने परीक्षा दे दी है. सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा. इससे आगे मुझे कुछ नहीं कहना है.
– सौरभ श्रेष्ठ, प्रथम रैंक, साइंस
सब्जेक्टिव व ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे गये. लिखित परीक्षा भी लिया गया. नारी शिक्षा पर एक लेख लिखने को कहा गया था. काॅपी वहीं रखी थी. उससे हैंड राइटिंग का मिलान किया गया. परीक्षा अच्छी गयी है. मैं परीक्षा से संतुष्ट हूं.
– खुशबू कुमारी, तीसरा रैंक, आर्ट्स
परीक्षा अच्छी गयी है. जो भी पूछा गया, सबका जवाब दे दिया. लिखने के लिए बोला गया था. उससे राइटिंग मिलायी गयी है.
– तयब्बा परवीन, चौथा रैंक, आर्ट्स
अच्छे प्रश्न पूछे गये थे. सभी का मैंने जवाब दे दिया. मेरे लिए चिंता का कोई विषय नहीं है. कुछ प्रश्नपत्र से थे, तो कुछ ऑब्जेक्टिव प्रश्न भी पूछे गये. एक राइटअप दिया गया था, उससे मेरी हैंड राइटिंग का मिलान किया गया. इसके बाद छोटा इंटरव्यू भी लिया गया, जिसमें कई तरह के सवाल कैरियर के बारे में पूछे गये.
– अंशुमान मशकरा, प्रथम रैंक, साइंस
परीक्षा अच्छी रही. सभी प्रश्नों का जवाब दिया. थोड़ी परेशानी हुई, लेकिन अच्छा है. इससे सच्चाई सामने आ जायेगी.
– कृति भारती, दूसरा रैंक, आट‍र्स
परीक्षा अच्छा रहा. प्लस टू के सिलेबस से प्रश्न पूछे गये थे. कहीं कोई परेशानी नहीं हुई.
– अंकित राज, दूसरा रैंक, साइंस
सिलेबस से ही प्रश्न पूछे गये थे. जो भी प्रश्न पूछे गये, उसका मैंने सही-सही जवाब दिया है. बाकी रिजल्ट ही बतायेगा. मुझे कहीं कोई परेशानी नहीं हुई.
– हर्ष कांत, चतुर्थ रैंक, साइंस
मैं सभी प्रश्नों का उत्तर दिया हूं. प्रश्नपत्र से भी कई प्रश्न थे. चार-पांच शिक्षकों ने अपने-अपने विषय से प्रश्न पूछे थे.
– राहुल प्रभाकर, सातवां रैंक, साइंस
हैंड राइटिंग मिलान के लिए सब्जेक्टिव प्रश्न पूछे गये. ऑब्जेक्टिव प्रश्न भी पूछे गये. हर विषय से चार-पांच दिये गये थे. करीब 25 से 30 प्रश्न पूछे गये. कहीं कोई दिक्कत नहीं हुई.
– तसलीम जहां, पांचवां रैंक, आर्ट्स
एक्सपर्ट
सभी बच्चे अच्छा जवाब दे रहे हैं. ये सभी होनहार हैं. हमने कॉपी का मिलान कर लिया है. जिनका भी हमने इंटरव्यू लिया उनसे हम पूरी तरह से संतुष्ट हैं.
– डी वीके मंगलम, कॉलेज ऑफ कॉमर्स
2016 के प्रश्न पत्र से और सिलेबस से प्रश्न पूछे गये सभी बच्चों ने अच्छा जवाब दिया. ये बच्चे ग्रामीण परिवेश से हैं फिर भी इनकी जानकारी काफी अच्छी है. हमने इनसे करियर के संबंध में भी पूछा जिसका इन्होंने अच्छा जवाब दिया.
-खालिद अहमद, कॉलेज ऑफ कॉमर्स
हमने हर विषय से बच्चों से करीब 30-35 सवाल तक पूछे. उन्होंने बखूबी उत्तर दिया. हम इससे काफी संतुष्ट हैं. हम अपना रिपोर्ट बोर्ड को सौंप देंगे उसपर बोर्ड निर्णय लेगी.
राजीव रंजन, बीडी पब्लिक स्कूल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें