Advertisement
मतगणना रोके जाने पर ग्रामीणों ने किया जाम
नौबतपुर : थाना क्षेत्र के फतेपुर गांव के पास ग्रामीणों ने सड़क जाम किया. जानकारी के अनुसार पंचायत चुनाव में पंचायत समिति सदस्य पद का मतगणना रोके जाने से फरीदपुर पंचायत के जनता का आक्रोश सामने आया और टायर जला कर खगौल-मसौढ़ी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया, जिससे चार घंटे तक यातायात अवरूद्ध हो […]
नौबतपुर : थाना क्षेत्र के फतेपुर गांव के पास ग्रामीणों ने सड़क जाम किया. जानकारी के अनुसार पंचायत चुनाव में पंचायत समिति सदस्य पद का मतगणना रोके जाने से फरीदपुर पंचायत के जनता का आक्रोश सामने आया और टायर जला कर खगौल-मसौढ़ी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया, जिससे चार घंटे तक यातायात अवरूद्ध हो गया.
वहीं दो किलोमीटर तक वाहनों कि लंबी कतार लग गयी. ग्रामीणों का मांग था कि मतगणना किया जाये और बीडीओ वर्षा तर्वे को हटाया जाये. बीडीओ ने कहा कि कहा कि इस मामले में 2011 के जो बीडीओ थे उनके मामूली सी गलती के कारण ही परिसीमन में गड़बड़ी हो गयी थी, जिसका खामियाजा आज जनता को भुगतना पड़ रहा है.
2011 में जो प्रपत्र एक भरा गया था, उसी में गड़बड़ी के कारण आठ प्रानिक्षे संख्या 2,6,7,9,22,23,25 व 26 पर पूर्व में गड़बड़ी के कारण पुन: चुनाव का घोषणा चुनाव आयोग ने किया है, जो अगले सात जुलाई को मतदान होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement