17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानें, भ्रष्टाचार की जुगाड़ तकनीक, किसकी जेब में गये 1.23 करोड़

आनंद तिवारी पटना : 12393 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस के प्रत्येक एलएचबी कोच में हर दिन 80 यात्री पटना-दिल्ली के बीच सफर करते हैं. लेकिन, इसमें बुकिंग महज 78 यात्रियों की होती है. अगर आपको यकीन न हो, तो पटना जंकशन आरक्षण कार्यालय के सिस्टम या फिर ट्रेन में लगाये जानेवाले चार्ट की जांच कर सकते […]

आनंद तिवारी
पटना : 12393 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस के प्रत्येक एलएचबी कोच में हर दिन 80 यात्री पटना-दिल्ली के बीच सफर करते हैं. लेकिन, इसमें बुकिंग महज 78 यात्रियों की होती है. अगर आपको यकीन न हो, तो पटना जंकशन आरक्षण कार्यालय के सिस्टम या फिर ट्रेन में लगाये जानेवाले चार्ट की जांच कर सकते हैं.
डेढ़ साल से मंडल रेल प्रशासन 80 बर्थ की इन बोगियों को चला रहा है, लेकिन कमर्शियल विभाग के सिस्टम को इसकी जानकारी नहीं. रेलवे की यह लापरवाही बड़े सवाल खड़ा कर रही है. अगर ऐसा है, तो रेलवे को हर दिन अप-डाउन की 28 बर्थ से मिलनेवाले राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है. अगर डेढ़ साल से चल रहे इस खेल को जोड़ें तो रेलवे का नुकसान एक करोड़ रुपये से ऊपर का होगा.
रेलवे बोर्ड ने संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस को कुल सात नये स्लीपर क्लास के एलएचबी कोच दिये हैं. छह कोच 2015 में मिले, जबकि एक 2013 से ही है. नये एलएचबी कोच में 78 की जगह 80 बर्थ हैं, जबकि पुराने कोच में अब भी कुल 78 बर्थ हैं. नये कोच लगने के बाद भी रेलवे के बुकिंग सिस्टम में इसको फीड नहीं किया. नतीजा 78 बर्थ की ही बुकिंग हो रही है. संपूर्ण क्रांति में नौ स्लीपर क्लास हैं. दो जनरल, तो सात एलएचबी कोच लगाये गये हैं. जनरल क्लास में 78 बर्थ, तो एलएचबी क्लास में 80 बर्थ हैं.
संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में पटना से दिल्ली तक का स्लीपर का किराया करीब 500 रुपये है. एक कोच की दो सीटों का किराया जोड़ने पर एक हजार और 14 सीटों का किराया जोड़ने पर सात हजार रुपये रोजाना हो रहा. वहीं डाउन में भी रोजाना सात हजार रुपये होते हैं.
ऐसे में अप व डाउन दोनों मिला कर 14 कोच के 28 यात्रियों की प्रतिदिन 14 हजार रुपये की बुकिंग होना चाहिए जो नहीं हो रही है. ऐसे में 2015 से 2016 मई तक एक साल पांच महीनों में यह आकड़ा एक करोड़ 23 लाख 20 हजार रुपये हो रहे हैं. वहीं एक कोच 2013 से ही 80 बर्थ का चल रहा है दो साल में अप व डाउन मिलाकर 48 हजार रुपये हो रहे हैं. ऐसे में एक करोड़ 23 लाख 60 हजार रुपये होते हैं, जिसकी बुकिंग रेलवे के सिस्टम में नहीं हो रही है.
– संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में नये कोच में 80 बर्थ दिये गये हैं, लेकिन बुकिंग 78 बर्थ की हो रही है, क्यों?
इस तरह की सूचना अभी दानापुर मंडल की ओर से नहीं प्राप्त हुई है.
– ढाई साल से लगातार 78 बर्थ की बुकिंग हो रही है?
बढ़े बर्थ का डाटा सिस्टम में फीड नहीं हुआ, इसलिए नहीं हो रही होगी
– ढाई साल में डाटा क्यों नहीं फीड हुआ और यह किसकी लापरवाही है?
अगर डाटा फीड नहीं हुआ तो इसकी सूचना संबंधित टीटीइ और मैकेनिकल स्टाफ को देनी चाहिए.
– आंकड़ों को जोड़ा जाये तो ढ़ाई साल में एक करोड़ 23 लाख रुपये से अधिक रुपये की हानि रेलवे को हुई है?
मैं पता लगाता हूं कि 80 सीट पर बुकिंग क्यों नहीं हो रही, साथ ही मामला पकड़ा गया तो इसके जिम्मेवार कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी. मामला गंभीर और शीघ्र जिम्मेवार लोगों का पता लगाया जायेगा.
कोच नंबर स्लीपर बर्थ
15245 एस 1 80
15228 एस 3 80
15225 एस 4 80
15209 एस 6 80
15208 एस 7 80
15244 एस 8 80
13207 एस 9 80

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें