Advertisement
ऑनलाइन होगी इंटर साइंस की स्क्रूटनी
पटना : इंटर साइंस के लिए आवेदन भले ही ऑफलाइन लिया गया हो, लेकिन, स्क्रूटनी की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. ऑनलाइन प्रक्रिया से स्क्रूटनी का रिजल्ट छात्रों को जल्दी मिल सकेगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मानें, तो स्कूल-कॉलेजों से आये आवेदनों को लोड किया जा रहा है. छात्रों के नाम के साथ जिन विषयों […]
पटना : इंटर साइंस के लिए आवेदन भले ही ऑफलाइन लिया गया हो, लेकिन, स्क्रूटनी की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. ऑनलाइन प्रक्रिया से स्क्रूटनी का रिजल्ट छात्रों को जल्दी मिल सकेगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मानें, तो स्कूल-कॉलेजों से आये आवेदनों को लोड किया जा रहा है.
छात्रों के नाम के साथ जिन विषयों में आवेदन दिया गया है, उसकी भी जानकारी रखी जा रही है. जैसे ही स्क्रूटनी का काम होगा, अंकों में परिवर्तन कर तुरंत ही उसे डाल दिया जायेगा. इससे स्क्रूटनी के साथ ही साथ छात्रों को नये नंबर की जानकारी मिल जायेगी. बिहार बोर्ड की मानें, तो इस बार इंटर साइंस के लिए 70 हजार छात्रों ने स्क्रूटनी के लिए आवेदन दिया है. इन आवेदनों के आधार पर एक लाख, 71 हजार 785 कॉपियों की स्क्रूटनी की जायेगी. अधिकांश स्टूडेंट्स ने दो से तीन विषयों में स्क्रूटनी के लिए आवेदन किया है.
भौतिकी और रसायन में सर्वाधिक आवेदन
समिति के अनुसार सबसे अधिक आवेदन भौतिकी और रसायन में आये हैं. 2015 में कुल 40 हजार आवेदन इंटर साइंस में आये थे. लेकिन, इस बार 30 हजार आवेदन अधिक आये हैं. ज्ञात हो कि इस बार फिजिक्स और केमेस्ट्री का रिजल्ट काफी खराब आया है. इससे काफी संख्या में छात्रों ने इन दोनों विषयों के लिए आवेदन किया है.
कोट
छात्रों को जल्द-से-जल्द रिजल्ट मिले, इसके लिए इस बार स्क्रूटनी की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन की जा रही है. इससे छात्रों को रिजल्ट मिलने में आसानी होगी. बार-बार समिति कार्यालय आने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी.
प्रो लालकेश्वर प्रसाद सिंह, अध्यक्ष, बोर्ड
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement