पटना: राज्य सरकार सभी पंचायतों में तालाब खुदवायेगी. बढ़ते जल संकट और पर्यावरण की समस्याओं से उबरने के लिए सरकार ने मनरेगा के तहत इस योजना को अमलीजामा पहनाने का निर्णय लिया है. ग्रामीण विकास विभाग का इस वित्तीय वर्ष में सबसे अधिक जोर तालाबों की खुदाई पर ही होगा. नये तालाबों की खुदाई के साथ ही पुराने तालाबों का जीर्णोद्धार भी कराया जायेगा. जितने पुराने तालाब हैं, उन सभी की उड़ाही की योजनाएं भी मनरेगा के तहत ली जायेगी. यह अधिकार ग्राम पंचायतों को दिया जायेगा.
इससे पशुओं को गरमी के दिनों में पीने को पानी मिलेगा, साथ ही भूमिगत जल का संचयन भी होगा. राज्य में वर्तमान में 8397 ग्राम पंचायत हैं. इसके पूर्व ग्रामीण विकास विभाग द्वारा चलाये गये तालाब निर्माण योजना के तहत करीब 10 हजार तालाबों की खुदाई वर्ष 2013 के दौरान करायी गयी थी. अब इन तालाबों में जमा गाद को निकालने का कार्य भी मनरेगा योजना से किया जायेगा.