Advertisement
62 करोड़ की लागत से होगी बोरिंग
लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की समीक्षा बैठक दानापुर : दानापुर व मनेर दियारे में आर्सेनिकमुक्त शुद्ध पेयजल मुहैया कराया जायेगा़ उक्त बातें केंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय के सभागार में आयोजित लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की समीक्षात्मक बैठक में कही़ श्री यादव ने कहा कि मनेर में 62 करोड़ की […]
लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की समीक्षा बैठक
दानापुर : दानापुर व मनेर दियारे में आर्सेनिकमुक्त शुद्ध पेयजल मुहैया कराया जायेगा़ उक्त बातें केंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय के सभागार में आयोजित लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की समीक्षात्मक बैठक में कही़
श्री यादव ने कहा कि मनेर में 62 करोड़ की लगात से आर्सेनिकमुक्त बोरिंग का निर्माण 18 महीनों में कराया जायेगा़ इससे करीब 37 हजार लोग लाभान्वित होंगे़ उन्होंने कहा कि अनुमंडल में 10,298 चापाकल है़ं इनमें 1798 चापाकल खराब है़ं इनकी मरम्मत का निर्देश विभाग को दिया गया है़
मनेर : लोदीपुर स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट कार्यस्थल का केंद्रीय राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने अनुमंडल पदाधिकारी, दानापुर संजीव कुमार और पीएचडी के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि आर्सेनिकपीड़ित मनेर की 13 पंचायतों के 45 गांवों की 70 हजार की आबादी को अगले साल से शुद्ध पेयजल मिलने लगेगा.
जमीन विवाद को लेकर पिछले सात साल से मामला लंबित था. अथक प्रयास से 62 करोड़ की लागत वाली मनेर मल्टी विलेज वाटर सप्लाइ स्कीम की शुरुआत हो गयी है. 70 प्रतिशत पाइप लाइन बिछाने का कार्य हो चुका है.इसके अलावा रामपुर दियारा में ऑस्ट्रेलिया की संस्था द्वारा लगाये गये आर्सेनिकमुक्त वाटर ट्रीटमेंट प्लांट व भवानीटोला में निजी संस्था द्वारा 30 हजार लीटर प्रतिदिन का प्लांट लगाया जा रहा का निरीक्षण किया .
सात जगहों पर पेयजलापूर्ति पंप का होगा निर्माण,िनकाला गया है टेंडर
श्री यादव ने बताया कि विश्व बैंक पेयजल परियोजना के तहत अनुमंडल में सात जगहों पर पेयजलापूर्ति पंप का निर्माण कराया जायेगा़ इसके लिए विभाग द्वारा टेंडर निकाला गया है और तीन-चार सप्ताह में काम शुरू हो जायेगा़ इस परियोजना के लिए केंद्र सरकार 87 प्रतिशत और 13 प्रतिशत राज्य सरकार राशि मुहैया करायेगी़ दानापुर दियारे में पांच सौर ऊर्जा संचालित पेयजलापूर्ति पंप में चार पंप चालू हैं . एक पंप का सौर ऊर्जा प्लेट का चोरों ने चुरा लिया है़
उन्होंने दानापुर के सुल्तानपुर पुलिस चौकी , अस्पताल परिसर व नासरीगंज में बोरिंग के बाद भी पंप चालू नहीं होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और जल्द ही इन पंपों को चालू करने का निर्देश दिया. मंत्री ने ग्रामीण क्षेत्र में शौचालय निर्माण कार्य धीमी गति से किये जाने पर भी कड़ी नाराजगी जाहिर की. मौके पर विधायक आशा सिन्हा भी मौजूद थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement