सबसे ज्यादा उम्मीदवार फतुहा में 1144, खुसरूपुर में 602 और दनियावां में सबसे कम 571 बुधवार के चुनाव में किस्मत आजमा रहे थे. तीनों प्रखंडों पर नजर डालें, तो फतुहा में 95989 मतदाता, खुसरूपुर में 55 हजार 19 और दनियावां में 47 हजार 114 मतदाताओं को वोट कराने के लिए बिहार निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद हर बूथ पर दो वोटिंग कंपार्टमेंट बनाये गये थे. इस व्यवस्था के कारण तेजी से मतदान संभव हो सका.
Advertisement
पंचायत चुनाव : फतुहा में सबसे ज्यादा 67 प्रतिशत मतदान
पटना: पंचायत चुनाव के सातवें चरण में बुधवार को पटना के तीन प्रखंडों फतुहा, दनियावां और खुसरूपुर में मतदाताओं का जोश देखते ही बना. तीनों प्रखंडों में सबसे ज्यादा फतुहा में 67 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसके बाद दनियावां में 65 और सबसे कम खुसरूपुर में 62 प्रतिशत लोगों ने मतदान […]
पटना: पंचायत चुनाव के सातवें चरण में बुधवार को पटना के तीन प्रखंडों फतुहा, दनियावां और खुसरूपुर में मतदाताओं का जोश देखते ही बना. तीनों प्रखंडों में सबसे ज्यादा फतुहा में 67 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसके बाद दनियावां में 65 और सबसे कम खुसरूपुर में 62 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया.
कड़ी सुरक्षा के बीच तीन प्रखंडों के सभी 394 बूथों पर 1.98 लाख मतदाताओं में से करीब सवा लाख मतदाताओं ने मतदान किया. तीनों प्रखंडों में कुल 2317 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे थे, जिनका भाग्य मतपेटियों में कैद हो गया है.
मतदाताओं को धन्यवाद
तीनों प्रखंडों में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न हो गयी है. किसी भी जगह फर्जी मतदान की सूचना नहीं प्राप्त हुई. आमलोग ज्यादा-से -ज्यादा निकल कर वोट करने आये. जिला प्रशासन उन्हें धन्यवाद देता है.
विनोद आनंद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, पटना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement