पटना : रविवार की सुबह से आसमान से बादल खत्म होना शुरू हो गया और दिन के 11 बजे तक धूप की किरणों धरती पर पहुंच गयी थी. इससे दिन के तापमान में चार डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी भी हुई और लोगों को ठंड से राहत मिली. हालांकि सोमवार से और ठंड बढ़ने की संभावना है.
इसकी वजह है कि न्यूनतम तापमान रविवार की रात से घटना शुरू हो जायेगा.रविवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 20.8 डि.से. व न्यूनतम तापमान 12.6 डि.से. दर्ज किया गया. सोमवार से दिन के तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी होने की संभावना नहीं है, लेकिन रात के तापमान में काफी गिरावट आयेगी.
इसके साथ ही सुबह में घना कुहासा भी छाया रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एके सेन ने बताया कि आसमान साफ रहने से दिन में धूप निकलेगी और दिन के तापमान में 20 डि.से के आसपास रिकार्ड किया जायेगा, लेकिन रात के तापमान में काफी गिरावट होने की संभावना है. इससे ठंड के प्रकोप बढ़ेगा और अगले चार दिनों तक जारी रहने की संभावना है.