12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में 20 घंटे तक कटी रही बिजली, पानी के लिए तरसे लोग, आंधी-पानी में पेसू के दावे फ्यूज

मंगलवार रात तेज आंधी के साथ आयी बारिश ने पेसू के मेटेंनेंस की पोल खोल दी. 12 से 20 घंटे तक बिजली सेवा बाधित रही. इस कारण बुधवार को शहर के ज्यादातर मोहल्लों में पानी के लिए लोग परेशान रहे. पटना : राजधानी में मंगलवार रात तेज आंधी के साथ आयी बारिश ने पेसू के […]

मंगलवार रात तेज आंधी के साथ आयी बारिश ने पेसू के मेटेंनेंस की पोल खोल दी. 12 से 20 घंटे तक बिजली सेवा बाधित रही. इस कारण बुधवार को शहर के ज्यादातर मोहल्लों में पानी के लिए लोग परेशान रहे.
पटना : राजधानी में मंगलवार रात तेज आंधी के साथ आयी बारिश ने पेसू के मेटेंनेंस की पोल खोल कर रख दी है. तेज आंधी-बारिश के कारण 12 से 20 घंटे तक बिजली सेवा बुरी तरीके से प्रभावित रही. इसके कारण बुधवार को ज्यादातर मोहल्लों में पानी के लिए हाहाकार मचा रहा. इससे शहरवासियों की दिनचर्या भी बुरी तरह प्रभावित हुई. ऑफिस जाने के लिए लोगों को नहाने का पानी भी नहीं मिल सका.
मंगलवार रात नौ बजे जैसे ही तेज बारिश शुरू हुई, शहर का ज्यादातर हिस्सा अंधेरे में डूब गया था. शहरवासियों को लगा कि एहतियातन बिजली काटी गयी है, लेकिन नहीं ऐसा नहीं था. कई जगहों पर तार गिर गये, कहीं पेड़ की डाली तार पर गिर गयी. इन सब कारणों से पेसू के मेंटेनेंस सिस्टम की पोल खुलते देर नहीं लगी. रात साढ़े दस बजे तक मौसम में सुधार होने के बाद में भी 3 केवीए सप्लाई चालू नहीं हो पाई थी. जब लोग फीडर में फोन कर रहे थे तो खराबी दूर करने के लिए कह कर कर्मचारी फोन काट दे रहे थे.
बोर्ड कॉलोनी, सगुना और शिवपुरी फीडर छह घंटे ठप : सबसे ज्यादा परेशानी बिजली तारों पर पेड़ गिरने के कारण हुई. रात में साढ़े नौ बजे के आसपास पेड़ गिरने के कारण बोर्ड कॉलोनी, सगुना और शिवपुरी फीडर छह घंटे से ज्यादा समय तक पूरी तरह ठप हो गया. इसके कारण पश्चिमी पटना अंधेरे में डूबा रहा.
सगुना फीडर के तो तीनाें ब्रैकेट टूट गये थे. ब्रैकेट पर ही कंडक्टर लगा होता है. इस वजह से पेसू के कर्मचारियों को भी गड़बड़ी ठीक करने में खूब मशक्कत करनी पड़ी. डॉ कांति शाह के घर के पास पेड़ गिर जाने के कारण शिवपुरी फीडर प्रभावित रहा. इधर पुनाईचक में बोर्ड कॉलाेनी पेसू वन फीडर पर भी पेड़ गिर जाने के कारण बिजली बाधित हो गयी आैर लोगों को खूब परेशानी हुई.
20 मोहल्लों में आज होगी बिजली कटौती
गुरुवार को सुबह आठ से दस बजे तक लगभग 20 मुहल्लों में बिजली की कटौती की जायेगी. पेसू की सूचना के अनुसार जक्कनपुर फीडर, गर्दनीबाग फीडर और पेसू थ्री फीडर इलाके में बिजली काटी जायेगी. सुबह आठ से दस बजे तक जक्कनपुर, डीवीसी चौक, जनता रोड, यारपुर, गर्दनीबाग, साधनापुरी, खगौल रोड में वहीं सुबह नौ से दस बजे तक अनीसाबाद, अलकापुरी, मित्रमंडल कॉलोनी, पुलिस कॉलोनी, फुलवारी और हारुन नगर में बिजली कटी रहेगी.
बाढ़ अभी तक दुरुस्त नहीं, कांटी ट्रिप : राज्य के कई हिस्सों में मंगलवार की रात आयी आंधी- पानी का असर बिजली आपूर्ति पर पड़ा. एनटीपीसी की बाढ़ इकाई की यूनिट पांच में नौ मई को आयी खराबी अभी ठीक भी नहीं हुई थी कि कांटी की यूनिट बुधवार को 3.14 बजे ट्रिप कर गयी. बुधवार को सेंट्रल पुल से 3003 की जगह 2017 मेगावाट बिजली मिली. कांटी में आयी खराबी के चलते वहां से 90 मेगावाट बिजली मिली. 1140 मेगावाट बिजली खरीद कर 3247 मेगावाट की आपूर्ति की गयी.
पोल गिरने से दिन भर विधुत आपूर्ति बाधित : शहर मे मंगलवार की रात तेज आंधी तूफान के कारण फतुहा के मकसुदपुर के पास दो पोल क्षतिग्रस्त हो गये, जिससे फतुहा का पूर्वी इलाका व खुसरूपुर में दिन भर बिजली आपूर्ति बाधित रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें