12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में शराबबंदी के बाद यूपी के बलिया में मदिरा की रिकार्ड बिक्री

बलिया : बिहार में नीतीश कुमार सरकार की पूर्ण शराबबंदी की घोषणा के बाद बिहार प्रदेश से सटे उत्तर प्रदेश के बलिया में आबकारी विभाग की तकदीर खुल गयी है और जिले में अंग्रेजी शराब की बिक्री में रिकॉर्ड 112 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी है. जिला आबकारी अधिकारी भुवाल सिंह ने इसकी पुष्टि […]

बलिया : बिहार में नीतीश कुमार सरकार की पूर्ण शराबबंदी की घोषणा के बाद बिहार प्रदेश से सटे उत्तर प्रदेश के बलिया में आबकारी विभाग की तकदीर खुल गयी है और जिले में अंग्रेजी शराब की बिक्री में रिकॉर्ड 112 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी है. जिला आबकारी अधिकारी भुवाल सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि बिहार में शराबबंदी के बाद से बलिया में अप्रैल में अंग्रेजी शराब की बिक्री में 112 प्रतिशत तथा बीयर की बिक्री में 36 फीसदी का इजाफा हुआ है.

बिहार में शराबबंदी के बाद जिले में आबकारी महकमा किस कदर खास बन गया है, इसका अंदाजा बिहार सीमा से बिल्कुल सटे भरौली में शराब बिक्री के अप्रैल माह के आंकड़ों से लगाया जा सकता है. जिला आबकारी अधिकारी के बताये आंकड़ों के मुताबिक भरौली में माह अप्रैल में अंग्रेजी शराब की बिक्री में 316 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है. बीयर की बिक्री में 25 प्रतिशत तथा देशी शराब की बिक्री में चार फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है. प्रदेश सरकार ने भी बलिया में शराब बिक्री का लक्ष्य 127 करोड़ से बढ़ाकर 139.6 करोड रुपये कर दिया है.

सिंह ने बताया कि राज्य सरकार बलिया में अंग्रेजी शराब की एक और देशी शराब की 13 नयी दुकानें खोलने जा रही है. बिहार सीमा से सटे बलिया जिले के ग्रामीण क्षेत्र के शराब दुकानों पर बिहार के शराबियों का जमघट किसी भी वक्त देखा जा सकता है. बलिया से सड़क व रेल मार्ग से तस्करी के जरिये भी शराब बिहार ले जायी जा रही है.

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बलिया में पिछले दिनों बिहार के तीन जिलों के प्रशासनिक, पुलिस व आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बलिया के अधिकारियाें के साथ बैठक कर बलिया से बिहार में की जा रही शराब की तस्करी रोकने के लिए संयुक्त रणनीति बनायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें