Advertisement
आज पटना सिटी और बाढ़ की योजनाओं का होगा पोस्टमार्टम
डीएम बख्तियारपुर में करेंगे समीक्षा बैठक पटना : आज पटना सिटी एवं बाढ़ अनुमंडलों की योजनाओं का पोस्टमार्टम किया जायेगा. बख्तियारपुर के शीलभद्रयाजी संस्थान के सभाकक्ष में दोनों अनुमंडलों की योजनाओं की गहन समीक्षा बैठक होगी. बख्तियारपुर प्रखंड में सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी प्रखंड स्तर पर जमीनी हालात से अवगत होंगे. जिलाधिकारी एसके अग्रवाल की अध्यक्षता […]
डीएम बख्तियारपुर में करेंगे समीक्षा बैठक
पटना : आज पटना सिटी एवं बाढ़ अनुमंडलों की योजनाओं का पोस्टमार्टम किया जायेगा. बख्तियारपुर के शीलभद्रयाजी संस्थान के सभाकक्ष में दोनों अनुमंडलों की योजनाओं की गहन समीक्षा बैठक होगी.
बख्तियारपुर प्रखंड में सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी प्रखंड स्तर पर जमीनी हालात से अवगत होंगे. जिलाधिकारी एसके अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित होनेवाली इस अनुमंडल स्तरीय बैठक में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के साथ साथ पंचायत सचिव/कर्मचारी भी उपस्थित रहेंगे. प्रत्येक प्रखंड में दो-दो अनुमंडल की टैंगिग कर समीक्षा के क्रम में यह दूसरी बैठक बख्तियारपुर में हो रही है.
इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी मिल कर जमीनी हालात से डीएम अवगत होंगे. इसके साथ ही स्थानीय जनता से भी मिल कर उनकी समस्याओं का तुरंत निबटारा कराया जायेगा. बैठक के बाद प्रखंड के विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया जायेगा.
इसके पहले सात मई को पालीगंज एवं दानापुर अनुमंडल के लिए बिक्रम प्रखंड में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी थी. इसके बाद 19 मई को पटना सदर एवं मसौढ़ी अनुमंडलों के लिए मसौढ़ी अनुमंडल में बैठक होगी. डीएम ने बताया कि अलग-अलग प्रखंडों में रोस्टर वार बैठक आयोजित की जायेगी ताकि छह माह के अंदर सभी प्रखंडों की गहन समीक्षा हो जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement