Advertisement
नकली सोने के बिस्कुट का झांसा देकर जेवर ठगा
दानापुर : थाना क्षेत्र के पठान टोली निवासी व सैनिक विजेंद्र राय की पत्नी गीता देवी को नकली सोने का बिस्कुट का झांसा देकर सोने की चेन व कान की बाली ठगने का मामला प्रकाश में आया है़ ठगी की शिकार गीता ने बताया कि सोमवार को बीआरसी कैंटीन सामान खरीदने के लिए बस पड़ाव […]
दानापुर : थाना क्षेत्र के पठान टोली निवासी व सैनिक विजेंद्र राय की पत्नी गीता देवी को नकली सोने का बिस्कुट का झांसा देकर सोने की चेन व कान की बाली ठगने का मामला प्रकाश में आया है़ ठगी की शिकार गीता ने बताया कि सोमवार को बीआरसी कैंटीन सामान खरीदने के लिए बस पड़ाव से पैदल जा रही थी़ इसी दौरान एक व्यक्ति ने सब एरिया कैंटीन के समीप नकली सोने का बिस्कुट गिरा दिया था़
जब सोने का बिस्कुट मुझे मिला तो दो -तीन और लोग जुटे गये़ इस पर कहने लगे कि बिस्कुट आप ले लिजिए और अपनी सोने की चेन व कान की बाली मुझे दे दीजिए़ उन्होंने बताया कि तीन-चार युवकों के झांसे में वह आ गयीं और नकली सोने का बिस्कुट असली समझ कर ले लिया अपनी सोने की चेन व कान की बाली उन्हें दे दी. इसके बाद चार युवकों चंपत हो गये़ घर आने पर पता चला कि सोने का बिस्कुट नकली है़
उन्होंने बताया कि करीब 70 हजार के उसके जेवरात लेकर ठग चपंत हो गये. शिकायत करने थाने गयी, तो थानेदार ने कहा कि मामला दर्ज कराने के बाद कुछ नहीं मिलनेवाला है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement