पटना : बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2016 के विज्ञान संकाय का परीक्षाफल आज प्रकाशित हुआ. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव, बिहार सरकार ने प्रेस वार्ता में रिजल्ट को रिलीज किया. इस अवसर पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह भी मौजूद रहे. इंटरमीडिएट विज्ञान में कुल 550569 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इनमें प्रथम श्रेणी से उतीर्ण छात्रों का प्रतिशत 21.75 प्रतिशत है, जबकि उतीर्ण छात्रों का प्रतिशत 67.06 प्रतिशत रहा. बोर्ड ने प्रोविजनल मेरिट लिस्ट में 23 छात्र-छात्राओं को शामिल किया है. टॉप थ्री स्टेट टॉपर की लिस्ट में लोकचंद्र, अंशुमन और सौरव शामिल हैं. लोकचंद्र सुपौल बीएन इंटर कॉलेज के छात्र हैं, वहीं अंशुमन बेगूसराय के जबकि सौरव श्रीतेश भगवानपुर वैशाली वीआर कॉलेज के छात्र हैं.
उतीर्ण छात्रों का प्रतिशत
कुल प्रथम श्रेणी से 21.77 प्रतिशत परीक्षार्थी उतीर्ण हुए हैं, जबकि द्वितीय श्रेणी से 42.56 प्रतिशत परीक्षार्थी उतीर्ण हुए हैं. तृतीय श्रेणी से उतीर्ण परीक्षार्थियों का प्रतिशत 2.73 है. कुल उतीर्ण परीक्षार्थियों का प्रतिशत 67.06 प्रतिशत है. कुल उतीर्ण छात्रों की संख्या 69.64 है, जबकि कुल उतीर्ण छात्राओं की संख्या 60.10 प्रतिशत है. प्रथम श्रेणी से उतीर्ण छात्र 23.38 फीसदी हैं, वहीं छात्राएं 17.35 फीसदी हैं. कुल द्वितीय श्रेणी से उतीर्ण छात्र 43.33 फीसदी हैं,जबकि द्वितीय श्रेणी से उतीर्ण छात्राओं की संख्या 40.52 प्रतिशत है.
अनुतीर्ण छात्र-छात्राओं की संख्या
बोर्ड की ओर से उपलब्ध करायी गयी जानकारी के मुताबिक अनुतीर्ण छात्रों की संख्या 29.34 प्रतिशत है जबकि अनुतीर्ण छात्राओं की संख्या 39.09 प्रतिशत है. कुल असफल परीक्षार्थी 31.98 प्रतिशत हैं. वहीं 0.50 प्रतिशत छात्राओं का परीक्षाफल विभिन्न कारणों से लंबित है. गत वर्ष प्रथम श्रेणी से उतीर्ण छात्रों का प्रतिशत 49.17 रहा था जो इस बार घटकर 21.75 प्रतिशत हो गया है. वहीं दूसरी ओर उतीर्ण छात्रों का कुल प्रतिशत 2015 में 89.32 प्रतिशत था, जबकि इस बार 67.06 प्रतिशत है.
कदाचार मुक्त हुई परीक्षा
बोर्ड के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि इंटर परीक्षा को कदाचार मुक्त माहौल में लिया गया था. उन्होंने सभी परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आगामी 18 मई को आर्टस और कॉमर्स का रिजल्ट जारी किया जायेगा. उन्होंने कहा कि 23 मई को मैट्रीक परीक्षा का रिजल्ट जारी होगा.
किसी जिला से कितने टॉपर
बोर्ड द्वारा जारी रिजल्ट में 23 परीक्षार्थियों को प्रोविजनल मेरिट लिस्ट में स्थान मिला है. जिलावार बात करें तो सबसे टॉप में पटना है यहां के 4 परीक्षार्थियों ने बाजी मारी है. अन्य जिलों की बात करें तो सुपौल में 1, बेगूसराय में 2, वैशाली में 3, नालंदा में 2, कैमूर में 1, नवादा में 1, रोहतास में 1, अरवल में 1, सारण में 2, अररिया में 1, औरंगाबाद में 2, समस्तीपुर में 1 और जमुई से एक परीक्षार्थी मेरिट लिस्ट में शामिल हैं.
थोड़ी देर में निकलेगा 'इंटर साइंस' का रिजल्ट, देखने के लिए क्लिक करेंhttps://t.co/UZS7jMSLw9
— Prabhat Khabar (@prabhatkhabar) May 10, 2016
परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए प्रभात खबर की वेबसाइट www.prabhatkhabar.com पर भी रिजल्ट देखा जा सकता है. इंटर का रिजल्ट तीन बजे घोषित किया जायेगा.