13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे के चीफ इंजीनियर घूस लेते गिरफ्तार

पटना : बीआइ ने हाजीपुर स्थित पूर्व मध्य रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर शैलेन्द्र कुमार गुप्ता को रंगे हाथ घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. इंजीनियर को निजी इंजीनियरिंग कंपनी का बिल पास करने, दूसरे छोटे या पेटी कांट्रैक्टर और ठेका दिलाने में पैरवी करने के नाम पर घूस ले रहे थे. घूस के तौर […]

पटना : बीआइ ने हाजीपुर स्थित पूर्व मध्य रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर शैलेन्द्र कुमार गुप्ता को रंगे हाथ घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. इंजीनियर को निजी इंजीनियरिंग कंपनी का बिल पास करने, दूसरे छोटे या पेटी कांट्रैक्टर और ठेका दिलाने में पैरवी करने के नाम पर घूस ले रहे थे.

घूस के तौर पर वे शुक्रवार को अपने कार्यालय में कोलकाता स्थित मेसर्स रावत सन्स इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी गौरंगा चक्रवर्ती से सैमसंग गैलेक्सी नोट-5 (64 जीबी) मोबाइल फोन ले रहे थे. कंपनी के निदेशक मानस रावत की डिप्टी इंजीनियर से कोइवलर-किउल पुल से जुड़े काम को लेकर डील हुई थी. इसी के ऐवज में घूस की लेन-देन हो रही थी. सीबीआइ ने डिप्टी इंजीनियर और कंपनी के निदेशक समेत अन्य पर आपराधिक मुकदमा दर्ज किया है.

गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को सीबीआइ की विशेष अदालत में पेश किया जायेगा. इस गिरफ्तारी के साथ ही सीबीआइ ने डिप्टी इंजीनियर और निजी कंपनी के पटना, कोलकाता और हाजीपुर स्थित कई ठिकानों पर छापेमारी की गयी. इसमें निजी कंपनी के ठिकाने से आठ लाख रुपये नगद बरामद किया गया है. ये रुपये इंजीनियर को घूस के तौर पर देने के लिए रखे गये थे.

छानबीन में यह बात भी सामने आयी है कि निजी कंपनी के निदेशक के कहने पर ही इंजीनियर को घूस दिया जा रहा था. इंजीनियर के आवास से क्लियरेंस के लिए कई बिल भी बरामद किये गये हैं. इस छापेमारी के बाद अब सीबीआइ रेलवे में इंजीनियर और इनसे जुड़े अन्य अधिकारियों की सांठगाठ को तलाशने में जुट गया है.

घूसखोरी के इस रैकेट में रेलवे के अन्य कई अधिकारी या कर्मचारियों के शामिल होने की आशंका है, जिसके पूरे नेटवर्क को तलाशने में जुटा हुआ है. ठेकेदार को सुविधा देने के लिए रेलवे के कई पदाधिकारी और कर्मचारी अवैध रूप से जुटे रहते हैं. इसकी तलाश में सीबीआइ जुटा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें