Advertisement
बिल्डर अनिल सिंह के खिलाफ चार केसों को पाया गया सत्य
पटना : बिल्डर अनिल सिंह के खिलाफ कोतवाली थाने में दर्ज जालसाजी के चार मामलों में पुलिस ने सुपरविजन कर दिया और बिल्डर के खिलाफ लगाये गये आरोप को सत्य पाया है. इसके साथ ही पुलिस ने उन तमाम मामलों में गिरफ्तारी वारंट के लिए न्यायालय से अनुरोध किया है. अब पुलिस फिर से इन […]
पटना : बिल्डर अनिल सिंह के खिलाफ कोतवाली थाने में दर्ज जालसाजी के चार मामलों में पुलिस ने सुपरविजन कर दिया और बिल्डर के खिलाफ लगाये गये आरोप को सत्य पाया है. इसके साथ ही पुलिस ने उन तमाम मामलों में गिरफ्तारी वारंट के लिए न्यायालय से अनुरोध किया है. अब पुलिस फिर से इन चारों मामलों में गिरफ्तारी वारंट हासिल करेगी और कुर्की-जब्ती की प्रक्रिया तक जायेगी. संभावना यह जतायी जा रही है कि शुक्रवार को वारंट पुलिस को मिल जायेगी.
पैसे लिये, लेकिन नहीं दिये फ्लैट : कोतवाली थाने में दर्ज ये चार केस चार प्रेमचंद, उदयभानू, संजय कुमार चौधरी व शशि कुमार चौधरी ने दर्ज कराये थे. इन लोगों ने पाटलिपुत्र बिल्डर्स के एमडी अनिल सिंह पर आरोप लगाया था कि कुम्हरार के बिस्कोमान गोलंबर के पास बन रहे पाटलिग्राम अपार्टमेंट में फ्लैट देने के नाम पर लाखों रुपये लिये गये, लेकिन उन लोगों को न तो फ्लैट मिला और न ही पैसे ही वापस किये गये. यहां तक कि फ्लैट का एग्रीमेंट भी कैंसिल कर दिया गया. इसके बाद फरवरी माह में चार अलग-अलग प्राथमिकियां बिल्डर के खिलाफ दर्ज की गयी थीं.
जमानत रद्द कराने को भेजा प्रस्ताव : बिल्डर अनिल सिंह के खिलाफ एक दर्जन मामले लंबित हैं. इनमें गांधी मैदान थाने में दर्ज दो मामले व आलमगंज थाने में दर्ज एक मामले में वह जमानत पर है. पुलिस ने इन तीनों मामलों में जमानत रद्द करने के लिए आवश्यक प्रक्रिया की.
इसके लिए पुलिस ने यह आधार बनाया है कि जमानत के दौरान किसी भी व्यक्ति को अन्य अपराध की घटना में संलिप्त नहीं रहना है. इसके साथ ही उन्हें जब बुलाया जायेगा, तब उपस्थित होना होगा. जबकि, जमानत पर रहने के दौरान ही बिल्डर के खिलाफ गांधी मैदान थाने में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है.
बिल्डर का करीबी रिंटू भी फरार : बिल्डर अनिल सिंह के साथ उसका करीबी व गांधी मैदान थाने में दर्ज कांड संख्या 150/16 में आरोपित रिंटू भी फरार है. पुलिस उसे भी बिल्डर के साथ खोज रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement