10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एबीवीपी ने निकाला मार्च मनाया काला दिवस

पटना : श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में रविवार को पटना विश्वविद्यालय के छात्र मणिकांत मणि यादव और नीतीश कुमार पर हमले के विरोध में अभाविप कार्यकर्ताओं ने सोमवार को पटना विश्वविद्यालय में काला दिवस मनाया और आक्रोश मार्च निकाला. इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए छात्र नेता पप्पू वर्मा ने कहा कि अभिव्यक्ति की […]

पटना : श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में रविवार को पटना विश्वविद्यालय के छात्र मणिकांत मणि यादव और नीतीश कुमार पर हमले के विरोध में अभाविप कार्यकर्ताओं ने सोमवार को पटना विश्वविद्यालय में काला दिवस मनाया और आक्रोश मार्च निकाला. इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए छात्र नेता पप्पू वर्मा ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की बात करनेवालों को छात्रों की बातों को सुनना चाहिए थी.
लेकिन, जिस प्रकार से देश विरोधी वामपंथियों द्वारा निर्दोष छात्रों पर प्राणघातक हमला किया गया, यह निंदनीय है. बलपूर्वक उनके आवाज को दबाने का वामपंथियों का सच आज समाज के सामने आ रहा है. प्रदेश सह मंत्री आशीष सिन्हा ने कहा कि ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ कहने वालों का अभाविप सदैव समर्थन करता रहेगा.
सभा को संबोधित करनेवालों में विवि प्रमुख हिमांशु यादव, विभाग संयोजक सुजीत पांडेय, प्रदेश कार्यकारी सदस्य अमित मिश्रा, श्रीराम शर्मा, ललित सिंह मिलन, जिला संयोजक राहुल कुमार, महानगर सह मंत्री कुंदन सिंह, अनुज कुमार सिंह, दीपक कुमार, कुणाल प्रताप शाही, अभिषेक कुमार, अनुज कुमार मिश्रा, अनिकेत कुमार, विकास चंद्र सिंह सहित दर्जनों छात्र नेता शामिल थे.
दो एवीबीपी कार्यकर्ता गिरफ्तार, थाने से मिली जमानत : एसके मेमोरियल हॉल में जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार के चल रहे भाषण के दौरान हंगामा हुआ. हॉल में पहले से ही बैठे एबीवीपी के दो कार्यकर्ताओं ने कन्हैया को काला झंडा दिखाया. उन्होंने कन्हैया का विराेध किया तथा भारत माता के नारे लगाये. इस दौरान हाॅल में ही कन्हैया के समर्थकों ने दोनों को पकड़ लिया और जम कर पिटाई कर दी. हॉल में मौजूद पुलिस ने किसी तरह से दोनों को भीड़ से बचाया और युवक को थाने ले गयी. इसमें मणिकांत उर्फ मणि यादव तथा नीतीश शामिल हैं.
दोनों को पुलिस ने बांड भरवा कर थाने से जमानत दे दी. इसी दौरान एसके मेमोरियल के बाहर प्रदर्शन कर रहे यूथ फॉर स्वराज के कार्यकर्ता कन्हैया कुमार, धीरज कुमार राज, नंदन चौबे, सुमित कुमार, प्रियांशु कुमार, संतोष कुमार राय, रवि रंजन कुमार, आलोक कुमार, सौरभ कुमार, भानु कुमार को भी पुलिस ने हिरासत में लिया, लेकिन थाने ले जाने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया.यहां बता दें कि ये लोग कन्हैया गो बैक के नारे लगा रहे थे. और काला झंडा लहरा रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें