Advertisement
मेयर साहब, क्या बरसात में बड़े नालों की उड़ाही शुरू होगी ?
समीक्षा बैठक. पार्षदों ने रखीं समस्याएं, पूछे कई तल्ख सवाल पटना : अंचल क्षेत्र के कई बड़े नालों की उड़ाही शुरू नहीं की गयी है. वार्डों में भी नाला उड़ाही के लिए पर्याप्त संख्या में मजदूर नहीं हैं. इसके साथ ही नाले के ऊपर से अतिक्रमण हटाने का काम भी नहीं किया जा रहा है. […]
समीक्षा बैठक. पार्षदों ने रखीं समस्याएं, पूछे कई तल्ख सवाल
पटना : अंचल क्षेत्र के कई बड़े नालों की उड़ाही शुरू नहीं की गयी है. वार्डों में भी नाला उड़ाही के लिए पर्याप्त संख्या में मजदूर नहीं हैं. इसके साथ ही नाले के ऊपर से अतिक्रमण हटाने का काम भी नहीं किया जा रहा है. मेयर साहब क्या बारिश में बड़े नालों की उड़ाही शुरू होगी?
यह सवाल नूतन राजधानी अंचल में मेयर अफजल इमाम की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित नाला उड़ाही व सफाई की समीक्षा बैठक में उठाया गया. वार्ड नंबर 25 के पार्षद अशोक कुमार, वार्ड नंबर-17 के पार्षद मुकेश कुमार, वार्ड नंबर-16 के पार्षद प्रेमलता देवी के पति ने अपने-अपने वार्ड में हो रही नाला उड़ाही पर सवाल उठाये. इन लोगों ने कहा कि बड़े नालों की उड़ाही नहीं की जा रही है. इससे जलजमाव की संभावना है.
इसके जवाब में कार्यपालक पदाधिकारी विशाल आनंद ने कहा कि अनिसाबाद से मीठापुर तक कच्चे नाला की उड़ाही की जा रही है. इसके साथ ही अंचल के सभी बड़े नालों की उड़ाही 15 जून से पहले कर ली जायेगी. इसके साथ ही मेयर ने कहा कि वार्ड स्तर पर नाला उड़ाही को लेकर 20-20 मजदूरों को रखने का प्रावधान किया गया है और जहां कम मजदूर है, वहां मजदूर बढ़ा सकते हैं.
वार्ड नंबर 21 की पार्षद पिंकी कुमार और वार्ड नंबर 23 की पार्षद प्रभा देवी ने कहा कि स्थायी समिति व निगम बोर्ड से कचरा उठाव के बाद चूना-ब्लीचिंग का छिड़काव करने का आदेश दिया गया है. लेकिन, ऐसा नहीं हो रहा है. इसके साथ ही वार्ड नंबर तीन की पार्षद शकुंतला देवी के पति ने कहा कि कचरा उठाव कार्य ठप पड़ा है, सिर्फ एक ट्रैक्टर दिया गया है. जगदेव पथ में सिद्धार्थ अपार्टमेंट के समीप मुख्य सड़क पर चैंबर ध्वस्त है. इससे जलजमाव की समस्या बनी हुई है.
शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं
पार्षद संजय कुमार सिंह ने अपने वार्ड की समस्या बताते हुए कहा कि दीघा के मुख्य ड्रेनेज का काम अब तक पूरा नहीं हुआ है. साथ ही इस नाले पर अतिक्रमण है और पीआरडीए की जमीन पर कब्जा किया गया है. कार्यपालक पदाधिकारी व नगर आयुक्त से शिकायत की गयी है. लेकिन, कार्रवाई कुछ नहीं हुई. यही समस्या वार्ड 14, 16, 17 के पार्षदों ने भी रखी. मेयर ने इओ से कहा कि कोर्ट के आदेश का उल्लंघन कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement