17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो पालियों में ली जायेगी नौवीं कक्षा की परीक्षा

100 अंकों के पूछे जायेंगे कुल 50 प्रश्न पटना : मैट्रिक की तरह नौवीं की परीक्षा दो पाली में ली जायेगी. परीक्षा की तैयारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शुरू कर दी है. नौवीं में परीक्षार्थियों की संख्या करीब 17 लाख है, इस कारण परीक्षा दो पाली में लेने का निर्णय लिया गया है. इसके […]

100 अंकों के पूछे जायेंगे कुल 50 प्रश्न
पटना : मैट्रिक की तरह नौवीं की परीक्षा दो पाली में ली जायेगी. परीक्षा की तैयारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शुरू कर दी है. नौवीं में परीक्षार्थियों की संख्या करीब 17 लाख है, इस कारण परीक्षा दो पाली में लेने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए प्रश्नपत्र अलग-अलग तैयार किये गये हैं. परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जायेगी. पांच विषयों की परीक्षा होगी. हर विषय में 50 प्रश्न पूछे जायेंगे. हर प्रश्न दो अंक के होंगे, यानी प्रश्नपत्र 100 अंकों के होंगे.
ब्लॉक स्तर पर बनाये जायेंगे परीक्षा केंद्र : नौवीं की परीक्षा में केंद्र भी अलग से बनाये जायेंगे. परीक्षार्थी काे अपने स्कूल में परीक्षा नहीं देने दिया जायेगा. ब्लॉक स्तर पर जितने भी स्कूल होंगे, उन्हें परीक्षा केंद्र बनाया जायेगा. बोर्ड अध्यक्ष प्रो लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि नौवी की परीक्षा के लिए केंद्र ब्लॉक स्तर पर बनाये जायेंगे. परीक्षा दो पाली में ली जायेगी. किस पाली में छात्र रहेंगे, इसकी जानकारी एडमिट कार्ड में छात्रों को दी जायेगी.
रिजल्ट को लेकर फैसला जल्द : नौवीं की परीक्षा के रिजल्ट को लेकर ग्रेडिंग करने की बात चल रही है. लेकिन, अभी इस पर निर्णय नहीं लिया गया है. समिति की मानें तो रिजल्ट ग्रेडिंग में होगा या अंकों में इस पर अभी फैसला नहीं हुआ है. शिक्षा विभाग ने पहले इसे ग्रेडिंग करने की बात कही थी, लेकिन इसमें बदलाव हो सकता है. जल्द ही इस पर निर्णय लिया जायेगा.
दो से 15 मई तक भरे जायेंगे परीक्षा फाॅर्म : नौवीं का परीक्षा फाॅर्म ऑनलाइन भरे जायेंगे. ऑनलाइन परीक्षा फाॅर्म भरने के लिए दो से 15 मई तक का समय दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें