नवादा : बिहार के नवादा जिला पुलिस अधीक्षक के आवास के निकट आज अज्ञात अपराधियों ने सुधा डेरी फार्म के एक कर्मचारी के हाथ में गोली मारकर साढे तीन लाख रुपये भरा बैग लूटकर फरार हो गए.
पुलिस उपाधीक्षक (सदर) शहरियार अख्तर ने बताया कि सुधा डेरी फार्म के कर्मचारी अजय कुमार दूध वितरकों से राशि वसूलकर लौट रहे थे तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने उनके हाथ में गोली मारकर उक्त राशि भरा बैग छीन लिया. अख्तर ने अजय को इलाज के लिए जिला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है और खतरे से बाहर हैं.